Move to Jagran APP

बुरी खबर: 10 पाकिस्तानी क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव, सारे बड़े नाम शामिल, इंग्लैंड का दौरा मुश्किल

टीम के अनुभवी बल्लेबाज फखर जमां के साथ इमरान खान काशिफ भट्टी मोहम्मद हफीज मोहम्मद हसनैन मोहम्मद रिजवान और बहाव रियाज को कोरोना संक्रमित पाया गया है।

By Viplove KumarEdited By: Updated: Tue, 23 Jun 2020 07:03 PM (IST)
Hero Image
बुरी खबर: 10 पाकिस्तानी क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव, सारे बड़े नाम शामिल, इंग्लैंड का दौरा मुश्किल
नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा मुश्किल में पड़ गया है। सोमवार को टीम के तीन खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमित पाया गया था जबकि मंगलवार को 7 और खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी महीने के आखिरी में पाकिस्तान को इंग्लैंड में टेस्ट और टी20 सीरीज खेलने के लिए रवाना होना है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बहुत ही दिल दुखाने वाली खबर आ रही है। टीम के सात खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट मंगलवार को पॉजिटिव पाया गया। टीम को अनुभवी बल्लेबाज फखर जमां के साथ इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान और बहाव रियाज को कोरोना संक्रमित पाया गया है।

गौरतलब है इससे पहले सोमवार को शादाब खान, हारिस राउफ और हैदर अली का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कोरोना टेस्ट के नतीजे में मंगलवार को सात खिलाड़ियों को संक्रमित पाया गया है। पीसीबी ने बताया कि खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ को मिलाकर कुल 35 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। यह सभी टेस्ट कराची, लाहौर और पेशावर में कराए गए थे। 

28 जून को इंग्लैंड रवाना होना है 

पाकिस्तान की टीम को 28 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना था लेकिन अब 29 में से 10 खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमित होने के बाद दौरा मुश्किल लग रहा है। इंग्लैंड में 3 टेस्ट और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद इंग्लैंड का दौरा करने वाली पाकिस्तान दूसरी टीम बनने वाली थी। वेस्टइंडीज इस वक्त इंग्लैंड में है और 14 दिन का क्वारंटाइन खत्म कर प्रैक्टिस मैच खेलने की तैयारी में है। 

29 सदस्यीय टीम इस प्रकार हैं।

अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (टेस्ट उपकप्तान, टी--20 के कप्तान), फवाद आलम, हैदर अली, इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आबिद अली, फखर जमां, इमाम उल हक, शान मसूद, मोहम्मद रिजवान,

सरफराज अहमद, फहीम अशरफ, हैरिस रऊफ, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, शाहीन अफरीदी, सोहेल खान, उस्मान खान शिनवारी, वहाब रियाज, इमाद वसीम, काशिफ भट्टी, शादाब खान, यासिर शाह।