Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तान टीम का एलान, नए कप्‍तान को सौंपी गई जिम्‍मेदारी

Womens T20 World Cup 2024 महिला टी20 विश्‍व कप 2024 के लिए पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को 15 सदस्‍यीय टीम का एलान किया। 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक यूएई में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्‍तान टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। बोर्ड ने निदा डार की जगह फ‍ातिमा सना को पाकिस्‍तान टीम की कमान सौंपी है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 25 Aug 2024 02:56 PM (IST)
Hero Image
टी20 विश्‍व कप के लिए पाकिस्‍तान टीम का एलान। इमेज- पीसीबी

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। महिला टी20 विश्‍व कप 2024 के लिए पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को 15 सदस्‍यीय टीम का एलान किया। 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक यूएई में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्‍तान टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। बोर्ड ने निदा डार की जगह फ‍ातिमा सना को पाकिस्‍तान टीम की कमान सौंपी है। पाकिस्‍तान की महिला टीम का प्रदर्शन बीते कुछ समय से खराब रहा था। ऐसे में बोर्ड ने कप्‍तान बदलने का फैसला लिया।

निदा डार की कप्‍तानी में फीका रहा प्रदर्शन 

निदा डार की कप्‍तानी में पाकिस्‍तान टीम ने 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इस दौरान टीम को सिर्फ 9 में जीत मिली। साथ ही 15 में हार का सामना भी करना पड़ा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक असद शफीक और बतूल फातिमा की चयन समिति ने सर्वसम्मति से टी20 विश्‍व कप के लिए फ‍ातिमा सना को कप्‍तानी सौंपने का निर्णय लिया।

फ‍ातिमा सना का टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन

  • फ‍ातिमा सना ने अपने करियर में अब तक 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
  • इस दौरान 39 पारियों में उन्‍होंने 30.09 की औसत और 7.30 की इकॉनमी से 31 विकेट चटकाए हैं।
  • इतना ही नहीं गेंदबॉजी ऑलराउंडर ने 19.54 की औसत से 215 रन भी बनाए हैं।
  • इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्‍कोर नाबाद 35 रन है।
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 25, 2024

ये भी पढ़ें: 'मोहम्मद रिजवान लिपस्टिक लगाता है, कबूतर की तरह कूदता है', भारतीय अंपायर अनिल चौधरी ने उड़ाया मजाक

टी20 विश्‍व कप के लिए पाकिस्‍तान टीम

फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (फिटनेस के आधार पर), सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन।

ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: पाकिस्‍तान की फिर हुई घर में बेइज्‍जती, बांग्‍लादेश ने टेस्‍ट में पहली बार दी शिकस्‍त