Move to Jagran APP

PAK vs NZ: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सफेद गेंद सीरीज के लिए पाकिस्‍तान टीम का ऐलान, कई दिग्‍गजों की हुई वापसी

Pakistan Odi and T20I squad announced पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। कप्‍तान बाबर आजम मोहम्‍मद रिजवान और शाहीन अफरीदी सहित कई दिग्‍गजों की टीम में वापसी हुई है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Wed, 05 Apr 2023 03:34 PM (IST)
Hero Image
Pakistan squad announce vs New Zealand: शाहीन अफरीदी
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। कप्‍तान बाबर आजम और मोहम्‍मद रिजवान को अफगानिस्‍तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए आराम दिया गया था और अब उनकी वापसी हुई है। शाहीन अफरीदी भी चार महीने बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे।

शाहीन अफरीदी को पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्‍ट में घुटने में चोट लगी थी। इसके बाद वो इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हिस्‍सा नहीं ले सके थे व अपना रिहैब पूरा कर रहे थे। इसके बाद उन्‍होंने टी20 वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लिया, लेकिन फाइनल मुकाबले में चोटिल होकर बाहर हो गए। फिर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अफरीदी ने पीएसएल के जरिये प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी की, जहां उन्‍होंने अपनी कप्‍तानी में लाहौर कलंदर्स को चैंपियन बनाया।

बता दें कि आजम खान, अब्‍दुल्‍लाह शफीक और मोहम्‍मद वसीम जूनियर को टी20 इंटरनेशनल टीम से बाहर कर दिया गया है जबकि इहसानुल्‍लाह को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है। हैरिस सोहेल को आगामी सीरीज के लिए टीम में बरकरार रखा गया है। अब्‍दुल्‍लाह शफीक को वनडे टीम में शामिल किया गया है जबकि कामरान गुलाम, मोहम्‍मद हसनैन और शाहनवाज दहानी को बाहर कर दिया गया है।

पाकिस्‍तान का टी20 इंटरनेशनल स्‍क्‍वाड इस प्रकार है

बाबर आजम (कप्‍तान), शादाब खान, फहीम अशरफ, फखर जमान, हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्‍लाह, इमाद वसीम, मोहम्‍मद हैरिस, मोहम्‍मद नवाज, मोहम्‍मद रिजवान, नसीम शाह, साएम अय्यूब, शाहीन अफरीदी, शान मसूद और जमान खान।

पाकिस्‍तान का वनडे स्‍क्‍वाड इस प्रकार है

बाबर आजम (कप्‍तान), शादाब खान, अब्‍दुल्‍लाह शफीक, फखर जमान, हैरिस रउफ, हैरिस सोहेल, इहसानुल्‍लाह, इमाम उल हक, मोहम्‍मद नवाज, मोहम्‍मद रिजवान, मोहम्‍मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली आघा, शाहीन अफरीदी, शान मसूद और उसामा मीर।

रिजर्व - अब्‍बास अफरीदी, अबरार अहमद और तैयब ताहिर।