Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PAK vs BAN: बांग्‍लादेश से हार के बाद पाकिस्‍तान पर गिरी गाज, ICC ने सुनाई कठोर सजा; जुर्माना भी ठोका

बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम ने रविवार को इतिहास रचते हुए पहली बार टेस्‍ट में पाकिस्‍तान टीम को मात दी थी। 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान को 10 विकेट से हराया था। बांग्‍लादेश से हार के बाद पाकिस्‍तान टीम पर गाज गिरी है। ICC ने शान मसूद की कप्‍तानी वाली टीम को कठोर सजा सुनाई है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 26 Aug 2024 06:25 PM (IST)
Hero Image
बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान को 10 विकेट से हराया था। इमेज- PCB

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम ने रविवार को इतिहास रचते हुए पहली बार टेस्‍ट में पाकिस्‍तान टीम को मात दी थी। 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान को 10 विकेट से हराया था।

बांग्‍लादेश से हार के बाद पाकिस्‍तान टीम पर गाज गिरी है। ICC ने शान मसूद की कप्‍तानी वाली टीम को कठोर सजा सुनाई है। साथ ही पूरी टीम पर जुर्माना भी लगाया है। इतना ही नहीं बांग्‍लादेश टीम पर भी कार्रवाई हुई है।

दोनों कप्‍तानों ने स्‍वीकार किया अपराध

  • रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्‍ट के दौरान पाकिस्तान और बांग्लादेश टीम को स्‍लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है।
  • पाकिस्‍तान टीम ने तय समय पर 6 ओवर कम किए थे। ऐसे में मेजबान टीम ने छह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक गंवा दिए हैं।
  • साथ ही बांग्‍लादेश ने 3 ओवर कम किए थे ऐसे में उनके 3 अंक काटे गए हैं।
  • इतना ही नहीं पाकिस्‍तान टीम पर मैच फीस का 30% जबकि बांग्लादेश पर 15% जुर्माना लगाया गया।
  • कप्‍तान शान मसूद और नजमुल हुसैन शान्टो ने अपराध स्‍वीकार कर लिया है, ऐसे में कोई औपचारिक सुनवाई नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: बांग्‍लादेश से हारा पाकिस्‍तान तो सोशल मीडिया पर आया मीम्‍स का सैलाब, नेटिजन्‍स ने जमकर उड़ाई खिल्‍ली

शाकिब पर लगाया गया जुर्माना

ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर ICC आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 10% जुर्माना लगाया गया है। इतना ही नहीं उन्‍हें एक डिमेरिट अंक मिला है। शाकिब ने दूसरी पारी के 33वें ओवर में पाकिस्‍तान के विकेटकीपर बल्‍लेबाज मोहम्‍मद रिजवान की ओर गेंद फेंकी थी। इस दौरान रिजवान पीछे हट गए थे। शाकिब पर आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.9 के अनुसार कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: शाकिब अल हसन ने रिकॉर्ड बुक को हिलाया, डेनियल विटोरी को पछाड़कर रचा नया कीर्तिमान