World Cup 2023: पाकिस्तान को फिर लगा करारा झटका, हार के बाद आईसीसी ने 'बाबर ब्रिगेड' को दी कड़ी सजा
पाकिस्तान को चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के हाथों दिल तोड़ देने वाली शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके बाद पाकिस्तान को आईसीसी से कड़ी सजा मिली क्योंकि उसने तय समय पर अपने पारी के 50 ओवर पूरे नहीं किए। आईसीसी ने पाकिस्तान की पूरी टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। पाकिस्तान अब कोलकाता में अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Sun, 29 Oct 2023 11:33 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मौजूदा वर्ल्ड कप में मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान को चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के हाथों एक विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी और इसके बाद उसे आईसीसी से कड़ी सजा मिली।
पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तय समय पर अपने 50 ओवर पूरे नहीं किए, जिसके चलते पूरी टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह फैसला आईसीसी की खिलाड़ियों और खिलाड़ी समर्थन व्यक्ति के आर्टिकल 2.2 के अंतर्गत लिया गया है, जिसमें ओवर-रेट अपराध पर जुर्माना लगता है।
पाकिस्तान की बड़ी गलती
अमीरात मैच रेफरी के आईसीसी एलीट पैनल सदस्य रिची रिचर्डसन ने जुर्माने की मंजूरी दी। यह पाया गया कि बाबर आजम की टीम तय समय से चार ओवर पीछे थी। आईसीसी आचार संहिंता के मुताबिक खिलाड़ियों पर एक ओवर पीछे रहने पर पांच प्रतिशत जुर्माना लगता है। ऐसे में चार ओवर पीछे रहने के कारण 20 प्रतिशत जुर्माना लगा।यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की हार के बाद आग बबूला हुए Harbhajan Singh, खराब अंपायरिंग को लेकर उठाए सवाल, ICC से कर दी बड़ी मांग
बाबर ने स्वीकार की गलती
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और जो जुर्माना लगाया गया है, उस पर सहमति जताई। इसका परिणाम यह है कि औपचारिक सुनवाई की जरुरत नहीं है। यह जुर्माना मैदानी अंपायर्स एलेक्स वार्फ, पॉल रीफिल, थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और चौथे अंपायर रिचर्ड केटलबरा द्वारा लगाए गए।सेमीफाइनल से लगभग बाहर
पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के अभियान की जोरदार शुरुआत की थी और माना जा रहा था कि वो खिताब की प्रबल दावेदार है। मगर बाबर आजम की टीम लय से भटकी और मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार चौथी शिकस्त सही। बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। इस जुर्माने से पाक की मुसीबतें बढ़ी ही हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीनने के बाद Keshav Maharaj ने लिखा- 'जय श्री हनुमान', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट