Fatima Sana Father Death: पाकिस्तानी कप्तान पर टूटा दुखों का पहाड़, महिला टी20 वर्ल्ड कप बीच में छोड़ लौटीं वतन
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान फातिमा सना पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गुरुवार को फातिमा सना के पिता का निधन हो गया। इसके चलते वह वापसी कराची लौट गई हैं। फातिमा महिला टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए यूएई में थीं। खबर मिलते ही वह वापस घर लौट गईं। अब महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की कमान मुनीबा संभाल सकती हैं।
نَّا ِلِلَّٰهِ وَإِنَّا إِلَيْهِ رَاجِعُونَ, It’s very hard and saddened to hear the loss of your father😭 On behalf of the whole team, please accept our sincerest condolences 🤲You and your family are in our thoughts. Rip #fatimasana #rip @imfatimasana pic.twitter.com/ykkrWQTLWA
— Nida Dar (@CoolNidadar) October 10, 2024
महिला टी20 वर्ल्ड कप की हैं सबसे युवा कप्तान
गौरतलब हो कि फातिमा सना पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की बागडोर संभाल रही हैं। फातिमा सना इस टी20 वर्ल्ड कप की सभी 10 टीमों में सबसे युवा कप्तान भी हैं। इनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने पहले मैच में श्रीलंका को हराकर शानदार जीत दर्ज की थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराया था।ग्रुप-ए में तीसरे स्थान पर है पाकिस्तान
With great sorrow it is informed that fatima sana’s father @imfatimasana has passed away 😭.
— Sidra Amin (@SidraAmin31) October 10, 2024
Please pray for his maghfirat. May Allah grant his the highest place in Jannat. Ameen 🤲🏻😢