एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान ने टी20 क्रिकेट में मचाई तबाही, 16 साल बाद किया बड़ा कारनामा
पाकिस्तान यूएई और अफगानिस्तान के बीच इन दिनों ट्राई सीरीज खेली जा रही है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेली जा रही इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने यूएई को 31 रन से हराकर एक खास उपलब्धि हासिल की। पाकिस्तान ने पहली बारी संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे टी 20 इंटरनेशनल में 200 रन का आंकड़ा पार किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान, यूएई और अफगानिस्तान के बीच इन दिनों ट्राई सीरीज खेली जा रही है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेली जा रही इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने यूएई को 31 रन से हराकर एक खास उपलब्धि हासिल की।
पाकिस्तान ने पहली बारी संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे टी 20 इंटरनेशनल में 200 रन का आंकड़ा पार किया। पाकिस्तान 7 मई 2009 से संयुक्त अरब अमीरात में टी20I मैच खेल रहा है।
पाकिस्तान ने बनाए 207 रन
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 207 रन बनाए। जवाब में यूएई टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी। सीरीज में पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले सलमान आगा की कप्तानी वाली टीम ने अफगानिस्तान को हराया था। एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान टीम तबाही मचा रही है।
Inverex Solar Energy presents Bank Alfalah T20I Tri-Series 2025:
Fifties by Saim Ayub and Hasan Nawaz take Pakistan to 207 all out in 20 overs.
UAE's chase 208.
Live score and updates: https://t.co/ZtOIhHPBxO pic.twitter.com/7kT3ounkQP
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) August 30, 2025
यूएई में खेलती घरेलू मैच
अपने अधिकतर 'घरेलू' मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेलने के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने यहां टी20 इंटरनेशनल मैचों में कभी भी 200 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। शनिवार को सैम अयूब और हसन नवाज के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान टीम ने शारजाह में संयुक्त अरब अमीरात को रौंद दिया।
सैम अयूब ने लगाया अर्धशतक
बाएं हाथ के बल्लेबाज सैम अयूब ने 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 38 गेंदों में 69 रन बनाए। हसन नवाज ने 26 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और छह छक्के लगाए। कप्तान सलमान अली आगा लगातार दूसरा टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि, कप्तान का बल्ला नहीं चला और उन्होंने 5 रन बनाए।
मिडिल ऑर्डर बैटर आसिफ खान ने यूएई के लिए अपने 50वें टी20 मैच का जश्न 35 गेंदों पर 77 रनों की आक्रामक पारी के साथ मनाया। हालांकि, उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। टीम के अन्य बल्लेबाजों ने आसिफ का साथ नहीं दिया। हसन अली ने 3 और मोहम्मद नवाज ने 2 विकेट चटकाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।