'ये तेरा इंडिया नहीं है...', हारिस रऊफ की हुई लड़ाई, पत्नी को धक्का दे, फैन को मारने दौड़ा ये पाकिस्तानी गेंदबाज, देखें Video
पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में मेजबान अमेरिका के हाथों बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा था। इसके बाद चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ने उसे हराया था। पाकिस्तान टीम सुपर-8 में भी नहीं जा सकी। पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी अमेरिका में ही रुक गए हैं और उनमें से हारिस रऊफ भी हैं। हारिस की अमेरिका में एक फैन से लड़ाई हो गई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफर मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप-2024 में से बाहर हो चुकी है। इस टीम ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था और इसी कारण सुपर-8 में भी जगह नहीं बना सकी। टीम ने किसी तरह आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीता। इसके बात पाकिस्तानी टीम अपने देश लौट गई लेकिन कुछ खिलाड़ी अमेरिका में ही रह गए। इनमें से एक हैं हारिस रऊफ। हारिस रऊफ अमेरिका में ही लेकिन वहां उनकी लड़ाई हो गई।
पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में मेजबान अमेरिका के हाथों बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा था। इसके बाद चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ने उसे हराया था। इस मैच में पाकिस्तान की जीत तय लग रही थी लेकिन टीम इंडिया ने मैच पलट दिया था।यह भी पढ़ें- छोटे देश के खिलाड़ी का बड़ा कमाल, T20I क्रिकेट में तोड़ डाला सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड; इनके बारे में जानें पांच रोचक बातें
हारिस की लड़ाई
सोशल मीडिया पर हारिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियों में हारिस अपनी पत्नी के साथ हैं लेकिन उनकी फैन से लड़ाई हो जाती है और नौबत यहां तक आ जाती है कि वह उस शख्स को मारने दौड़ते हैं। उनकी पत्नी और कुछ अन्य लोग हारिश को रोकते हैं। हारिस अपनी पत्नी के साथ किसी घर में जा रहे होते हैं। तभी उनकी एक शख्स से बहस हो जाती है। हारिस गुस्से में उस शख्स को मारने दौड़ते हैं। वह भागते हैं और चप्पल छोड़कर शख्स की तरफ भागते हैं।
उनकी पत्नी उन्हें रोकने की कोशिश करती हैं लेकिन वह रुकते नहीं है। वहीं कुछ और शख्स हारिस को रोकते हैं और उस शख्स को दूर भगाते है। हालांकि, दोनों के बीच में बहसबाजी चलती रहती है। रास्ते पर चलनेवाले कुछ शख्स ने उनका वीडियो बना लिया और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस वीडियो को ध्यान से सुना जाए तो पता चलता है कि ये लड़ाई एक फोटो के लिए हुई है। फैन इस वीडियो में कहता हारिस से लड़ाई के दौरान कहता है, 'एक पिक्चप ही तो मांगी है।'इसके बाद हारिस कहते हैं, 'ये तेरा इंडिया नहीं है।'
A heated argument between Haris Rauf and a fan in the USA. pic.twitter.com/d2vt8guI1m
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 18, 2024