पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर Bismah Maroof ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर लिखी भावुक पोस्ट
महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। अनुभवी क्रिकेटर बिस्माह मारूफ ने गुरुवार को 17 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। मारूफ ने पीसीबी को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। साथ ही अपने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए भावुक पोस्ट शेयर किया। मारूफ ने 2006 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था।
View this post on Instagram
भारत के खिलाफ किया था वनडे डेब्यू
बात दें कि बाएं हाथ की बल्लेबाज बिस्माह मारूफ ने भारत के खिलाफ 13 दिसंबर, 2006 में पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और आखिरी वनडे मैच 23 अप्रैल 2024 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। टी20 क्रिकेट में मारूफ ने 2009 में डेब्यू और आखिरी बार 2023 में खेला। बिस्माह पहली ऐसी महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने बिना किसी शतक के वनडे में तीन हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।सोशल मीडिया पर लिखी दिल की बात
बिस्माह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, मैंने उस खेल से संन्यास लेने का फैसला किया है जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। यह चुनौतियों, जीत और अविस्मरणीय यादों से भरी एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। मैं अपने परिवार के प्रति आभार व्यक्त करना चाहती हूं, जिन्होंने शुरू से लेकर अब तक मेरी क्रिकेट यात्रा में मेरा समर्थन किया है। साथ ही सभी फैंस का भी शुक्रिया मुझे सपोर्ट करने के लिए।