PAK vs ENG: बाबर आजम-शाहीन अफरीदी समेत 4 की पाकिस्तान से छुट्टी, दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम घोषित
पीसीबी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा कर दी है। चार खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है। इसमें बाबर आजम नसीम शाह सरफराज अहमद और शाहीन शाह अफरीदी शामिल हैं। पीसीबी ने बयान में कहा कि इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इनकी जगह हसीबुल्लाह मेहरान मुमताज कामरान गुलाम को शामिल किया गया है।
इन खिलाड़ियों को किया गया शामिल
इन चार खिलाड़ियों की जगह हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, कामरान गुलाम (सभी अनकैप्ड), तेज गेंदबाज मोहम्मद अली और ऑफ स्पिनर साजिद खान को शामिल किया गया है। नोमान अली और जाहिद महमूद, जो शुरू में पहले टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन बाद में उन्हें रिलीज कर दिया गया था, उन्हें भी 16 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है।चयनकर्ता ने बताई टीम से बाहर करने की वजह
मेंस राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य अकीब जावेद ने कहा, इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट मैचों के लिए टीम का चयन करना चयनकर्ताओं के लिए एक चुनौतीपूर्ण काम रहा है। हमें खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म, सीरीज में वापसी की जल्दी और पाकिस्तान के 2024-25 के व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम पर सावधानीपूर्वक विचार करना पड़ा है। इन कारकों को ध्यान में रखते हुए और पाकिस्तान क्रिकेट के साथ-साथ खिलाड़ियों के हित में, हमने बाबर आजम, नसीम शाह, सरफराज अहमद और शाहीन शाह अफरीदी को आराम देने का फैसला किया है।