NZ vs PAK: तीन वनडे, पांच टी20 मैच के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगा पाकिस्तान, PCB ने की पुष्टि
न्यूजीलैंड ने टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए 2022-23 में दो बार पाकिस्तान का दौरा किया। पाकिस्तान इस जनवरी में पांच मैच की टी20 मैच सीरीज के लिए न्यूजीलैंड गया था। न्यूजीलैंड टीम फिलहाल तीसरी बार पाकिस्तान के दौरे पर है। दोनों देशों के बीच पांच टी20 सीरीज के चार मैच हो चुके हैं। न्यूजीलैंड 2-1 से आगे है। आखिरी मुकाबला 27 अप्रैल को खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पुष्टि की है कि उनकी राष्ट्रीय टीम अगले साल तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी और न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकार स्काट वेनिंक के बीच लाहौर में चल रही पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के मौके पर हुई बैठक के दौरान अंतिम रूप दिया गया।
बैठक के दौरान सैद्धांतिक रूप से यह दौरा 2025 चैंपियंस ट्राफी के बाद आयोजित करने का निर्णय किया गया। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है। बैठक में पीसीबी के सीओओ सलमान नसीर और डायरेक्टर इंटरनेशनल क्रिकेट उस्मान वहला भी शामिल हुए। बता दें कि न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ट्राई-सीरीज सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा भी करना है।
कीवी टीम तीन बार चुकी है पाकिस्तान का दौरा
गौरतलब हो कि न्यूजीलैंड ने टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए 2022-23 में दो बार पाकिस्तान का दौरा किया। पाकिस्तान इस जनवरी में पांच मैच की टी20 मैच सीरीज के लिए न्यूजीलैंड गया था। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने कहा, पीसीबी प्रमुख ने पाकिस्तान द्वारा अगले साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने और सभी भाग लेने वाले देशों को बिना किसी चिंता के पाकिस्तान में खेलने की आवश्यकता के संदर्भ में बात की है।यह भी पढ़ें- DC vs MI: मुंबई के खिलाफ Jake Fraser McGurk की तूफानी पारी, एडम गिलक्रिस्ट को छोड़ा पीछे; टूटने से बचा सुरेश रैना का रिकॉर्ड