6,6,6,6,4,6 - पाकिस्तान के बल्लेबाज ने गेंदबाज की निकाल दी हेकड़ी, फैंस के बीच सुपरहिट हो रहा वीडियो
Usama Mir hits 34 runs in an over पाकिस्तान के लिए अब तक उसामा मीर ने तीन वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने एक स्थानीय टूर्नामेंट में बल्ले से तबाही मचाई। उसामा मीर ने केवल 20 गेंदों में 66 रन की पारी खेली और अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Mon, 03 Apr 2023 06:46 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के लिए अब तक तीन वनडे खेलने वाले उसामा मीर ने स्थानीय टूर्नामेंट में बल्ले से तबाही मचाकर सुर्खियां बटोरी। उसामा मीर ने इमरान के एक ओवर में 34 रन जड़े। उन्होंने लगातार चार छक्के जमाए और फिर एक चौका व अंतिम गेंद पर छक्का जमाकर गेंदबाज के होश उड़ा दिए।
उसामा मीर ने घनी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट (जीआईसी) के लिए खेलते हुए कराची वॉरियर्स के खिलाफ केवल 20 गेंदों में 66 रन बनाए। उसामा मीर ने घनी रमजान टॉर्नी 2023 टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेरा। बता दें कि कराची वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
उसामा मीर और अन्य बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत जीआईसी ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 236 रन बनाए। बता दें कि यह टूर्नामेंट रमजान के महीने में खेला जाता है। रमजान के महीने में देशभर में रात्रि मैचों का आयोजन होता है। करीब दो दर्जन टूर्नामेंट्स इस दौरान खेले जाते हैं, जिसमें स्पॉन्सर्स भी पैसा लगाते हैं।
Usama Mir smashed five sixes and a four in an over 🔥
He scored 66 in just 19 balls in Ramadan tournament in Lahore 🏏#PakistanCricketpic.twitter.com/kmh7NneIYl
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) April 3, 2023
इन टूर्नामेंट्स में बाबर आजम, शादाब खान, इहसानउल्लाह, आजम खान, उस्मान कादिर, उमर अकमल, अहसान अली और आबिद अली जैसे दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। प्राइवेट क्रिकेट इंस्टीट्यूट इस टूर्नामेंट का आयोजन करती है। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेती हैं और सभी टीमों को दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सेवाएं मिलती हैं।