Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Pak vs Aus: पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक मुकाबला, जानिए कब और कहां देखें मुकाबला

Pakistan vs Australia live streaming तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 88 रन के बड़े अंतर से जीतकर 1-0 की बढ़त बना चुकी आस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा वनडे अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी।

By Viplove KumarEdited By: Updated: Thu, 31 Mar 2022 10:58 AM (IST)
Hero Image
आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (फोटो ट्विटर पेज)

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने के बाद अब आस्ट्रेलिया का इरादा वनडे में मेजबान को मात देने का है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 88 रन के बड़े अंतर से जीतकर 1-0 की बढ़त बना चुकी आस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा वनडे अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। वहीं अपने घर खेल रही पाकिस्तान बेहतर खेल दिखाकर सीरीज में बराबरी करने की कोशिश में होगी।

पहले वनडे में आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए 313 रन का स्कोर खड़ा किया था। ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जमाया था जबकि मैकडरमोट ने अर्धशतक जमाया था और कैमरून ग्रीन ने तेज 40 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक ने शतक जमाया था और कप्तान बाबर ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वह टीम को हार से नहीं बचा पाए। दूसरे मैच से पहले जान लेते हैं इससे जुड़ी तमाम बातें।

कब खेला जाएगा पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला ?

31 मार्च, गुरुवार को खेला जाएगा पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला।

कहां खेला जाएगा पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला ?

पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है।

कितने बजे खेला जाएगा पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला ?

दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला।

कितने बजे होगा पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले का टास?

मैच से आधा घंटे पहले दोपहर 3 बजे होगा पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले का टास।

कहां देख सकते हैं पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला लाइव?

पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले सोनी नेटवर्क के सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा दैनिक जागरण की वेबसाइट पर इस सीरीज से जुड़ी सारी खबरों को पढ़ा जा सकता है।