Move to Jagran APP

PAK vs ENG 1st Test Live Streaming: कौन-सा टीवी चैनल, कितने बजे और कहां फ्री में देखें पाकिस्तान-इंग्लैंड का लाइव मैच

Pakistan vs England Live Telecast पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया। बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए। अब इंग्लैंड की टीम चौथे दिन के खेल के दूसरे सेशन तक 742 रन बना चुकी है।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 10 Oct 2024 01:55 PM (IST)
Hero Image
PAK vs ENG 1st Test Day 4 LIVE Streaming: पाकिस्तान-इंग्लैंड लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। PAK vs ENG 1st Test Day 4 LIVE Streaming: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में टेस्ट सीरीज का आगाज 7 अक्टूबर से हुआ। पहले टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 556 रन बनाए। अब्दुल्लाह शफीक के बल्ले से 102 रन, शान मसूद ने 151 रन और अगा सलमान ने 104 रन की नाबाद पारी खेली। 

वहीं, इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में चौथे दिन के खेल तक 4 विकेट के नुकसान पर 749 रन बना लिए हैं। जो रूट और हैरी ब्रूक ने दोहरा शतक जमा लिया हैं।

PAK vs ENG 1st Test Day 4: पाकिस्तान-इंग्लैंड लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्‍ट मैच का चौथे दिन का खेल कब खेला जाएगा?

पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट मैच का चौथा दिन का खेल आज यानी 10 अक्टूबर को खेला जा रहा है।

पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्‍ट मैच का चौथे दिन कितने बजे से शुरू होगा खेल?

पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्‍ट मैच के चौथे दिन का खेल मुल्‍तान स्‍टेडियम में सुबह 10 बजे से शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें: PAK vs ENG 1st Test Day 1: इंग्लैंड के सामने पाकिस्तान का 'बैजबॉल' अंदाज, शान-अब्दुल्ला ने ठोकी सेंचुरी; टेस्ट मैच को बना दिया टी20

पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्‍ट मैच के चौथे दिन का खेल भारत में कैसे देख सकते हैं? (Where to Watch Pak vs Eng Test LIVE)

पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्‍ट मैच के चौथे दिन का खेल भारत में फैनकोड एप पर देख सकते हैं। मैच से जुड़ी खबरें आपको दैनिक जागरण की वेबसाइट भी मिलेंगी।

PAK vs ENG: पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमें इस प्रकार-

इंग्लैंड की टीम- बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स (विकेटकीपर), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जोश हल, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स , जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ओली स्टोन, क्रिस वोक्स।

पाकिस्तान की टीम- शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, मीर हमजा, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी।