PAK vs AFG Asia Cup: अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की जीत दो टीमों को निकाल देगी एशिया कप से बाहर
PAK vs AFG Asia Cup शारजाह में खेले जाने वाले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच में कई टीमों का भाग्य निर्भर करेगा। आज के मैच में पाकिस्तान की जीत भारत और अफगानिस्तान के एशिया कप के सफर को खत्म कर देगा।
By Sameer ThakurEdited By: Updated: Wed, 07 Sep 2022 09:04 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। शारजाह के मैदान पर बुधवार को पाकिस्तान सुपर 4 के अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान की टीम से भिड़ेगी। यह मैच न केवल पाकिस्तान के लिए बल्कि दो और टीम भारत और अफगानिस्तान के लिए भी बेहद जरूरी है। इस मैच के रिजल्ट पर एशिया कप में इन दो टीमों के आगे का भविष्य निर्भर करेगा। अफगानिस्तान को सुपर 4 के पहले मैच में श्रीलंका के हाथो हार मिली थी और अब उसके लिए भी जीत के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
आज के मैच पर दो टीमों का फैसला
शारजाह में जब दो पड़ोसी मुल्क की टीम आमने-सामने होगी तो इस मैच पर भारतीय फैंस भी नजरें गड़ाए रखेंगे। कारण साफ है कि यदि आज के मैच में अफगानिस्तान चमत्कार करने में सफल रहती है और पाकिस्तान को हरा देती है तो भारत की उम्मीदों को एक नया पंख मिल जाएगा। लेकिन अगर पाकिस्तान की टीम इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाती है तो दो टीमों अफगानिस्तान और भारत का सफर एशिया कप में खत्म हो जाएगा। आज की जीत के साथ ही पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम 2-2 मैच जीत जाएगी और उसका फाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा।
पाकिस्तान का पलड़ा है भारी
शारजाह में खेले जाने वाले इस मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा ज्यादा भारी है। पाकिस्तान की टीम न केवल बल्लेबाजी में बल्कि गेंदबाजी में भी अच्छा कर रही है। मोहम्मद रिजवान और फखर जमां के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। भारत के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ पाकिस्तान टीम का हौसला बुलंद है और वह किसी भी तरह से अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहेगी जो लीग में अच्छे मुकाबले जीत कर यहां पहुंची है।पाकिस्तान की टीम ने सुपर 4 के अपने पहले मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हराया था जबकि अफगानिस्तान की टीम को श्रीलंका के खिलाफ हार मिली थी। श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया था।