"मेरा प्रदर्शन खराब...", Parthiv Patel ने किया खुलासा कैसे हुई थी MS Dhoni की Team India में एंट्री
एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा नाम है जिसे कोई भुला नहीं सकता। भारतीय क्रिकेट के लिए धोनी ने जो किया है वो किसी और ने नहीं किया। उन्हें भारत की वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी भी सौंपी गई। ऐसे में अब पार्थिव पटेल ने धोनी की जमकर तारीफ की और खुलासा किया कि उन्हें टीम इंडिया के लिए क्यों चुना गया।
धोनी को मिली कप्तानी-
डेब्यू से ही पक्की की जगह-
धोनी ने अपने डेब्यू के बाद से ही टेस्ट और वनडे टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। धोनी के रहते हुए पार्थिव पटेल और दिनेश कार्तिक टीम से बाहर रहे। रिद्धिमान साहा को भी टीम में बैकअप के तौर पर इस्तेमाल किया गया।क्या बोले पार्थिव-
ऐसे में अब पार्थिव पटेल ने धोनी की जमकर तारीफ की और खुलासा किया कि उन्हें टीम इंडिया के लिए क्यों चुना गया। उन्होंने धोनी की सफलता का श्रेय उनको ही दिया है। पार्थिव ने कहा कि "धोनी महान हैं। इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन जो आपका पहला कप्तान होता है तो आपके मन में हमेशा उनके लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर होता है। और मेरे मन में भी यही है। मैंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तीन साल तक खेला है। मैं यह कह सकता हूं, लेकिन मैंने अपना टेस्ट डेब्यू या वनडे डेब्यू धोनी के टीम में आने से पहले किया था।"