कोहली-रोहित नहीं, इस भारतीय खिलाड़ी के दीवाने हैं Pat Cummins, वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को लेकर भी कही बड़ी बात
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपने फेवरेट भारतीय क्रिकेटर का नाम बताया है। कमिंस आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभाल रहे हैं। कमिंस का प्रदर्शन बतौर कप्तान इस सीजन कमाल का रहा है। कंगारू कैप्टन ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को लेकर भी अपनी बात रखी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब को अपने नाम किया था।
कमिंस का फेवरेट क्रिकेटर कौन?
पैट कमिंस ने एक खेल प्लेटफॉर्म के साथ बातचीत करते हुए बताया कि उनके फेवरेट भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं, बल्कि जसप्रीत बुमराह हैं। ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन ने कहा, "मैं एक तेज गेंदबाज के तौर पर सोचता हूं, मुझे जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी करते देखना काफी पसंद है।" आईपीएल 2024 में भी बुमराह का प्रदर्शन अब तक कमाल का रहा है। बूम-बूम बुमराह के सिर पर पर्पल कैप सज रही है और वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट निकाल चुके हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को लेकर बोले कमिंस
पैट कमिंस ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को लेकर बातचीत करते हुए कहा, "जाहिर तौर पर हमें एक विश्वास था। हमको मैच 50-50 लग रहा था, लेकिन वह जबरदस्त फॉर्म में थे। उन्होंने कमाल का टूर्नामेंट खेला था, पर हम उनको पहले भी कई बार हरा चुके थे। टीम इंडिया ने हमको राउंड वन में हराया था, लेकिन हमने सोचा था कि अगर हमारा दिन रहा और हम बहुत अच्छा खेले, तो हमारी टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं, जो यह काम करके दिखा सकते हैं।"