Move to Jagran APP

रविचंद्रन अश्विन और नाथन लियोन में से कौन है बेहतर? साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला जवाब

मौजूदा समय में भारत के रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन दो बेहतरीन स्पिनरों में गिने जाते हैं। अक्सर इन दोनों को लेकर चर्चा होती रहती है कि दोनों में से कौन बेहतर है। दोनों के टेस्ट में कुल विकेट देखा जाए तो इस समय सिर्फ छह विकेटों का अंतर है। हालांकि साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल एडम्स ने बताया है कि उनकी नजर में कौन बेहतर है।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 12 Nov 2024 11:55 PM (IST)
Hero Image
नाथन लियोन और अश्विन में से कौन है बेहतर?
 पीटीआई, नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज पॉल एडम्स ने मंगलवार को कहा कि अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन भारत के रविचंद्रन अश्विन की तुलना में अधिक 'संपूर्ण' गेंदबाज हैं। लियोन के भारत के विरुद्ध आगामी पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है।

530 टेस्ट विकेट के साथ लियोन और 536 विकेट के साथ अश्विन दुनिया के दो सबसे मारक स्पिनर हैं। लेकिन अपने अपरंपरागत गेंदबाजी एक्शन के लिए लोकप्रिय हुए एडम्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज में दुनिया भर की पिचों पर बल्लेबाजों को परेशान करने की कुव्वत है।

यह भी पढे़ं- 'यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया में होंगे फुस्स', कंगारुओं का माइंड गेम शुरू, भारतीय ओपनर के बारे में कही बहुत बड़ी बात

एडम्स ने बताया अंतर

एडम्स 45 टेस्ट मैच खेलकर 134 विकेट झटक चुके हैं। उनसे जब पूछा गया कि दोनों में से किसके पास दुनिया भर में सफल होने के लिए संपूर्ण रणनीति है तो उन्होंने कहा, मुझे अब भी लगता है कि उपमहाद्वीप और ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका में प्रतिस्पर्धा करने के मामले में नाथन लियोन के पास अश्विन की तुलना में अधिक संपूर्ण खेल है।"

एसए20 द्वारा कराई गई बातचीत में एडम्स ने कहा, अश्विन के पास एक कैरम बाल है, जो गेंद को विपरीत दिशाओं में घुमा सकती है। लेकिन लियोन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बहुत अधिक ओवर-स्पिन के साथ गेंदबाजी की है। इससे बल्लेबाजों को चुनौती मिलती है।"

शमी की कमी खलेगी

भारत के अहम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर सीरीज में खेलने वाली टीम का हिस्सा नहीं हैं और एडम्स को लगता है कि उनकी बहुत कमी खलेगी। एडम्स ने कहा, "मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों को देखते हुए शमी की काफी कमी खलेगी। ऑस्ट्रेलियाई में तेज और उछाल भरा विकेट भारत को दबदबा बनाने में मदद करता, अगर शमी टीम में शामिल होते। लेकिन यह भी चयनकर्ताओं के हाथ में नहीं है क्योंकि वह उबर रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है कि उसकी कमी खलेगी।"

यह भी पढ़ें- BGT 2024: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही भारत को मिली चेतावनी, खिलाड़ी, कोच, पूर्व क्रिकेटर ने नहीं बल्कि इस शख्स ने भारत को डराया