IPL से अचानक गायब हुआ खिलाड़ी अब बना अमेरिकी टीम का कोच, एमएस धोनी को दे चुका है दर्द
साल 2011 में जब भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था उसके बाद हुए आईपीएल में धोनी की टीम चेन्नई को पंजाब के एक बल्लेबाज ने करारी हार सौंपी थी। इस बल्लेबाज ने तूफानी शतक जमाया था लेकिन फिर ये बल्लेबाज गायब हो गया था। अब ये खिलाड़ी अमेरिका की लीग में कोचिंग करता नजर आएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते हुए कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी है। इस लीग ने युवा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल तक पहचान दिलाई है, हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जो आईपीएल में चमके तो लेकिन फिर अचानक से गायब हो गए। ऐसा ही एक आईपीएल से गायब हुआ खिलाड़ी अब अमेरिका में कोचिंग करने जा रहा है। इस खिलाड़ी का नाम है पॉल वलथाटी।
पॉल वलथाटी को अमेरिक की माइनर लीग क्रिकेट में सिएटल थंडरबोल्टस की टीम को कोचिंग देते नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने अपने इंस्टाग्राम पर वलथाटी की फोटो शेयर कर उनको कोच बनाए जाने का एलान किया। ये टीम दूसरे सीजन की विजेता है और पूर्व भारतीय खिलाड़ी के साथ मिलकर एक बार फिर खिताब अपने नाम करना चाहेगी।
यह भी पढ़ें- 'भाई लोग गलती हो गई' दिनेश कार्तिक ने MS Dhoni को लेकर सेरआम मांगी माफी, जानिए क्या है वजह
आईपीएल में जमाया शतक
वलथाटी ने आईपीएल में एक ऐसी पारी खेली थी जिसे धोनी भी नहीं रोक पाए थे। साल 2011 में वलथाटी किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेल रहे थे। 13 अप्रैल 2011 को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब से था। इस मैच में वलथाटी ने शानदार शतक जमाया था। चेन्नई ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 188 रन बनाए थे। पंजाब ने 19.1 ओवरों में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में वलथाटी ने 63 गेंदों पर 19 चौके और दो छक्के मारते हुए 120 रन बनाए थे।