Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ENG vs WI: दूसरे टेस्ट मैच से पहले बदल जाएगा ट्रेंट ब्रिज के पवेलियन एंड का नाम, इस दिग्गज क्रिकेटर को मिलेगा यह सम्मान

नॉर्टिंघमशायर क्रिकेट ने ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम के पवेलियन एंड का नाम बदल कर स्टुअर्ट ब्रॉड एंड कर दिया है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले इसकी घोषणा की गई। गुरुवार को शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में स्टुअर्ट ब्रॉड और उनके पिता क्रिस ब्रॉड मौजूद रहेंगे।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 17 Jul 2024 05:44 PM (IST)
Hero Image
नॉर्टिंघम क्रिकेट स्टेडियम के पवेलियन एंड का बदला जाएगा नाम। फाइल फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के सम्मान में नॉर्टिंघमशायर क्रिकेट ने एक बड़ी घोषणा की है। नॉर्टिंघमशायर क्रिकेट क्लब ने गुरुवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम के पवेलियन एंड का नाम बदलने का फैसला किया है। अब इसे स्टुअर्ट ब्रॉड एंड के नाम से जाना जाएगा। नॉर्टिंघमशायर क्रिकेट ने अपने आधिकारिक साइट पर इसकी जानकारी दी है।

गौरतलब हो कि इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक स्टुअर्ट ब्रॉड ने साल 2007 से 2023 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। स्टुअर्ट ब्रॉड का जन्म नॉर्टिंघमशायर में हुआ। ट्रेंट ब्रिज उनका होम ग्राउंड रहा है। ऐशज टेस्ट सीरीज के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। अब उनके सम्मान में उनके होम ग्राउंड ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में उनका नाम का एंड बनाया गया है। मैच से पहले पवेलियन एंड के उद्घाटन कार्यक्रम में स्टुअर्ट और उनके पिता क्रिस ब्रॉड वहां मौजूद रहेंगे।

नॉर्टिंघमशायर क्रिकेट ने की घोषणा

नॉटिंघमशायर क्रिकेट की आधिकारिक वेबसाइट ने ब्रॉड के नाम पर पवेलियन एंड का नाम बदलने के बारे में एक बयान जारी किया जिसमें लिखा, 'यदि आप दूसरे टेस्ट के पहले दिन ट्रेंट ब्रिज रहे हैं, तो कृपया सुबह 10.40 बजे तक अपनी सीटों पर आ जाएं, क्योंकि हम आधिकारिक तौर पर नॉटिंघमशायर के अंतरराष्ट्रीय मंच पर सबसे सफल गेंदबाज के सम्मान में अपने आयोजन स्थल के पवेलियन एंड का नाम बदल रहे हैं।'

दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया। दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में केवल एक बदलाव है, जिसमें मार्क वुड को तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की जगह शामिल किया गया है, जिन्होंने लॉर्ड्स में पहले टेस्ट में जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड, शोएब बशीर

यह भी पढे़ं- ENG vs WI: जेम्‍स एंडरसन को लॉर्ड्स टेस्‍ट पर दोनों टीमों ने मिलकर दिया गार्ड ऑफ ऑनर, दिग्‍गज तेज गेंदबाज हुए भावुक, देखें वीडियो

यह भी पढे़ं- ENG vs WI: इंग्‍लैंड को मिला James Anderson का रिप्‍लेसमेंट, नॉटिंघम में तूफान आना तय!