Asia Cup को हां, ODI World Cup के लिए ना! पाक टीम के भारत आने को लेकर PCB चीफ Najam Sethi ने किया बड़ा खुलासा
Najam Sethi ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान नजम सेठी ने भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में पाकिस्तानी टीम के भाग लेने पर संदेह जताया है। उन्होंने कहा कि ये पाक सरकार तय करेगी कि हम वनडे विश्व कप में भाग लेंगे या नहीं।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 17 Jun 2023 07:00 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शामिल होने को लेकर पाकिस्तान ने एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन नजम सेठी (Najam Sethi) ने वनडे विश्व कप में पाकिस्तानी टीम के भाग लेने पर संदेह जताया है। सेठी ने कहा कि टीम का वनडे वर्ल्ड कप में खेलना सरकार की अनुमति पर निर्भर करेगा।
नजम सेठी ने यह भी कहा कि भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी उनकी सरकार की स्वीकृति के अधीन है। पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी के अनुसार, बोर्ड ने आईसीसी को एक पत्र लिखकर कहा है कि वे इस विश्व कप में हिस्सा लेने के मामले में बोर्ड अकेले फैसला नहीं ले सकती है। सेठी का यह बयान तब आया है, जब एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष जय शाह ने आगामी एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर कराने को अनुमति दी है।
पीसीबी ने आईसीसी को लिखा है पत्र
नजम सेठी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान नजम सेठी ने कहा, "जब तक भारत और पाकिस्तान का प्रश्न है तो न ही पीसीबी और न ही बीसीसीआई कोई निर्णय ले सकता है। सिर्फ दोनों देशों की सरकारें ही इस संबंध में निर्णय ले सकती हैं। यह हमारी सरकार है, जिसे निर्णय करना है। जैसे जब भारत की बात आती है तो उनकी सरकार तय करती है कि वे कब और कहां खेलेंगे। ये पाक सरकार तय करेगी कि हम वनडे विश्व कप में भाग लेंगे या नहीं।"सरकार पर निर्भर करता है फैसला
नजम सेठी ने आगे कहा, "हमने आईसीसी को लिखा है कि हम इस विश्व कप कार्यक्रम को स्वीकृति या अस्वीकृति नहीं दे सकते। हमारी सरकार को इस मामले में फैसला करना है। हमसे यह पूछने का कोई मतलब नहीं है कि क्या हम अहमदाबाद में खेलेंगे। जब समय आएगा, पहले यह तय किया जाएगा कि हम जा रहे हैं या नहीं, फिर सरकार तय करेगी कि हम कहां जाएंगे। हमारा फैसला इन दो महत्वपूर्ण शर्तों पर टिका है।"
अहमदाबाद में होने है मैच
गौरतलब हो कि आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस और चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने पिछले महीने पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी को स्पष्ट कर दिया था कि वह वनडे विश्व कप खेलने को लेकर कोई शर्त नहीं रख सकते हैं। सेठी ने कहा कि हमने आईसीसी को भी सूचित कर दिया है कि अगर हमारी सरकार हमें अनुमति देगी तो ही हम भारत में खेलने जाएंगे। अगर सरकार से अनुमति नहीं मिलती है तो हम कैसे जा सकते हैं।
बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच होना है। लीग चरण के दौरान पाकिस्तान को पांच स्थानों पर खेलना है। पाकिस्तान ने 2016 टी20 विश्व कप के बाद से भारत का दौरा नहीं किया है।