'अगर भारत नहीं करेगा पाक दौरा, तो हम भी नहीं...', ACC बैठक के बीच Najam Sethi ने BCCI को दी बड़ी चेतावनी
Najam Sethi PCB Chairman पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चेयरमैन नजम सेठी ने कहा कि अगर पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी नहीं मिलती है तो वह इस साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अपनी टीम नहीं भेजेगा।
Najam Sethi की सोच बिल्कुल रमीज राजा जैसी निकली, दिया यह बयान
'सेठी ने शाह को अपना पक्ष बिलकुल स्पष्ट कर दिया और वह पिछले मंगलवार को प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात के बाद बहरीन गए थे। उन्होंने बहरीन जाने से पहले इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से चर्चा की। सेठी स्पष्ट थे कि एशिया कप कई टीमों का टूर्नामेंट है और पाकिस्तान सरकार भारतीय टीम को सुरक्षा आश्वासन देने को तैयार है। इसलिए ऐसा कोई कारण नहीं दिखता कि बीसीसीआइ इस साल सितंबर में अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेज पाए।'
यह भी पढ़े:BGT 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर बोलता है Cheteshwar Pujara का बल्ला, आंकड़े खुद दे रहे हैं गवाही यह भी पढ़े:मिताली राज ने बताया आखिर क्यों महिला टी20 विश्व कप में भारत को चाहिए अतिरिक्त बल्लेबाज, टॉप ऑर्डर बहुत अहम'सेठी ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अगर बीसीसीआइ एशिया कप के लिए अपनी सरकार से हरी झंडी हासिल नहीं कर सकता तो पाकिस्तान भी वनडे विश्व कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा। अगली बैठक से पहले बीसीसीआई को अपनी सरकार से बात करनी चाहिए और अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए कि वह एशिया कप के लिए अपनी टीम भेजेगा या नहीं जिससे पाकिस्तान भी आइसीसी के साथ भारत में विश्व कप के अपने मैचों को खेलने के बारे में चर्चा कर सके।