पीसीबी चीफ बोले- तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक पाकिस्तान की टीम ये उपलब्धि हासिल नहीं कर लेती
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और पूर्व कप्तान रमीज राजा का कहना है कि पाकिस्तान टीम को काफी सुधार की जरूरत है और वे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक पाकिस्तान की टीम आस्ट्रेलिया को उसी के घर में नहीं हरा देती।
By Vikash GaurEdited By: Updated: Wed, 22 Dec 2021 06:06 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया है। रमीज राजा ने कहा है कि वह तब तक आराम से नहीं बैठेंगे, जब तक कि पाकिस्तान की टीम विश्व स्तरीय दर्जा हासिल नहीं कर लेती और आस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर नहीं हरा देती। पाकिस्तान की टीम ने अभी तक आस्ट्रेलिया में एक टेस्ट से ज्यादा नहीं जीता है, सीरीज जीतने की बात तो दूर है।
कराची में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने बोर्ड के नए सीईओ नियुक्त किए गए फैसल हसनैन के साथ एक प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान रमीज राजा ने कई मुद्दों पर बात की। पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि टीम इस समय एक प्रभावशाली पथ पर है, लेकिन उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि अभी और भी काम करने की आवश्यकता है। पाकिस्तान की टीम ने इस साल भारत को टी20 विश्व कप में हराया था।
वहीं, आस्ट्रेलिया दौरे को लेकर उनका कहना था कि वे जब तक चैन से नहीं बैठेंगे, तब तक पाकिस्तान की टीम आस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में नहीं हरा देती। उन्होंने आगे बताया, "पाकिस्तान को अपनी फील्डिंग में काफी सुधार करना होगा। मैं पिछले तीन महीने से पीसीबी में काम कर रहा हूं फिर भी ऐसा लगता है कि 30 साल बीत चुके हैं। अब मुझे एहसास हुआ कि छुट्टियां एक बहुत बड़ा आशीर्वाद हैं।"
बता दें कि भारतीय टीम ने 2018-19 में पहली बार आस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती थी तो टीम इंडिया एशिया की पहली टीम बनी थी, जिसने आस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में हराया था। भारत ने वो सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। इसके अलावा 2020-21 के दौरे पर भी आस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज का यही नतीजा था और भारत ने ही 2-1 से दोबारा सीरीज जीती थी।