Move to Jagran APP

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट गेंदबाज Sarfraz Nawaz की पेंशन हुई बहाल, PCB ने दी बड़ी सौगात

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट गेंदबाज सरफराज नवाज (Sarfraz Nawaz) को पीसीबी की तरफ से एक बड़ी सौगात मिली है। पूर्व टेस्ट गेंदबाज सरफराज नवाज की पेंशल बहाल हुई है। बता दें कि साल 2017 पूर्व चेयरमैन नजम सेठी के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के चलते सरफराज नवाज की पेंशन निलंबित कर दी गई थी। खिलाड़ी कल्याण नीति के अनुसार पिछले पीसीबी सेटअप द्वारा नवाज के खिलाफ कार्यवाही ली गई थी।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 08 Aug 2023 05:33 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट गेंदबाज Sarfraz Nawaz की पेंशन हुई बहाल
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट गेंदबाज सरफराज नवाज (Sarfraz Nawaz) को पीसीबी की तरफ से एक बड़ी सौगात मिली है। पूर्व टेस्ट गेंदबाज सरफराज नवाज की पेंशल बहाल हुई है। बता दें कि साल 2017 पूर्व चेयरमैन नजम सेठी के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के चलते सरफराज नवाज की पेंशन निलंबित कर दी गई थी।

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट गेंदबाज Sarfraz Nawaz की पेंशन हुई बहाल

दरअसल, खिलाड़ी कल्याण नीति के अनुसार, पिछले पीसीबी सेटअप द्वारा नवाज के खिलाफ कार्यवाही ली गई थी। बता दें कि सरफराज नवाज पिछले साल लंदन में स्वास्थ्य बिगजड़ने के बाद ठीक नहीं चल रहे है। हाल ही में उन्होंने पीसीबी चीफ जका अशरफ से मुलाकात की, जो कि पीसीबी क्रिकेट कमेटी के हेड है।

अशरफ ने नवाज को उनके भुगतान को हल करने के लिए चेक दिया। इस दौरान क्रिकेट टेकनिकल कमेटी के हेड मिस्बाह उल हक और मोहम्मद हफीज भी शामिल थे। ये पेमेंट नवाज को खिलाड़ी कल्याण नीति के तहत दी गई और इस दौरान पीसीबी चीफ ने ये बिना शर्त के सपोर्ट करने का वादा किया।

अशरफ ने बताया कि उन्होंने पूर्व टेस्ट गेंदबाज से मिलने का फैसला लिया था, क्योंकि उन्हें ये सुनकर अच्छा नहीं लगा था कि पूर्व टेस्ट गेंदबाज सरफराज नवाज काफी दुखी है और इस वक्त वह बूरे हालात से गुजर रहे है।

इस दौरान अशरफ ने कहा कि ये काफी निराशाजनक रहा। मैं ये दुआ करता हूं कि किसी क्रिकेटर को भी नवाज की तरह दिन नहीं देखने पड़े। मैं ये अविश्वासन दिलाता हूं कि मैं हर स्टेज पर खिलाड़ियों की मदद करता रहूंगा।

इसके अलावा नवाज ने कहा कि मैं खुश नहीं हूं कि ये मामला मेरी हेल्थ पॉब्लम की वजह से ठीक हुआ।

बता दें कि नवाज ने 1969 की तरफ से 1984 तक पाकिस्तान की तरफ से 55 टेस्ट और 45 वनडे मैच खेले है। उनका बेस्ट प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1979 में 86 रन पर 9 विकेट लेना रहा। इसके अलावा उन्होंने 1 रन खर्च करते हुए 7 विकेट लिए और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।