Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट की तैयारी में जुटा पाकिस्तान, 3 स्टेडियम पर अरबों रुपये खर्च कर रहा PCB
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटा हुआ है। टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान के 3 स्टेडियम में होना है। इससे पहले PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने गुरुवार को बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लाहौर कराची और रावलपिंडी में स्टेडियमों के नवीनीकरण के लिए 12.8 अरब रुपये आवंटित किए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटा हुआ है। टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान के 3 स्टेडियम में होना है।
इससे पहले PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने गुरुवार को बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लाहौर, कराची और रावलपिंडी में स्टेडियमों के नवीनीकरण के लिए 12.8 अरब रुपये आवंटित किए हैं। फैसलाबाद में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की मीटिंग में नकवी ने आश्वासन दिया कि तीनों स्टेडियम समय पर तैयार हो जाएंगे।
जमकर पैसा खर्च कर रहा बोर्ड
- नकवी ने बताया कि 12.8 अरब में से 7.7 अरब रुपये लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर खर्च किए जा रहे हैं।
- इसमें स्टील का स्ट्रक्चर, ऑफिस बिल्डिंग और डिजिटल LED स्क्रीन लगाई जाएंगी।
- इसके अलावा गद्दाफी स्टेडियम की LED लाइट भी बदली जाएंगी।
- बोर्ड कराची में नेशनल स्टेडियम के नवीनीकरण के लिए 3.5 अरब रुपये खर्च करेगा।
- इसके अलावा रावलपिंडी स्टेडियम के निर्माण के लिए 1.5 अरब रुपये खर्च होंगे।
19 फरवरी से होगी शुरुआत
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और यह 9 मार्च तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 8 टीमें खिताब के लिए टकराएंगी। इन टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश टीम है। वहीं ग्रुप बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान टीम है। टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा पाकिस्तान को हराना, आंकड़े बयां कर रहे हकीकत
चैंपियंस ट्रॉफी के स्टेडियम
- लाहौर: गद्दाफी स्टेडियम
- कराची: नेशनल स्टेडियम
- रावलपिंडी: रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम