Move to Jagran APP

Asia Cup 2023: पाकिस्तान अपना सकता है नया पैंतरा, जय शाह से करेगा यह डिमांड; यहां खेला जाएगा भारत-पाक मैच

Asia Cup 2023 पीसीबी के एक सूत्र ने कहा एसीसी बैठक में पाकिस्तान यह रुख अपनाएगा कि एशिया कप के नौ मैचों की मेजबानी करने वाले श्रीलंका के आयोजन स्थलों पर बारिश के मौसम के पूर्वानुमान के साथ पाकिस्तान को घरेलू मैदान पर चार से अधिक मैचों की मेजबानी करने की अनुमति दी जानी चाहिए। भारत-पाकिस्तान का मैच दांबुला में खेला जा सकता है।

By AgencyEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 15 Jul 2023 09:30 PM (IST)
Hero Image
एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान एसीसी बैठक में कर सकता ये मांग। फाइल फोटो
नई दिल्ली, पीटीआई। दुबई में रविवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बैठक आयोजित की जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, एशिया कप में चार मैच से ज्यादा मैचों को होस्ट करने की मांग रख सकता है। हाल ही में एसीसी ने हाइब्रिड मॉडल को अपनाकर एशिया कप का शेड्यूल जारी किया था। टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, "एसीसी बैठक में पाकिस्तान यह रुख अपनाएगा कि एशिया कप (Asia Cup) के नौ मैचों की मेजबानी करने वाले श्रीलंका के आयोजन स्थलों पर बारिश के मौसम के पूर्वानुमान के साथ, पाकिस्तान को घरेलू मैदान पर चार से अधिक मैचों की मेजबानी करने की अनुमति दी जानी चाहिए।"

यहां खेला जा सकता है भारत-पाक मैच

बता दें कि एसीसी एशिया कप के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए बैठक कर रही है। पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी के प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल को भारत सहित एसीसी सदस्यों ने स्वीकार किया था। ऐसे संकेत हैं कि भारत-पाकिस्तान का मैच दांबुला में खेला जा सकता है।

यह दे सकता है पाकिस्तान वजह

सूत्र ने कहा कि जका अशरफ अधिक मैच चाहते हैं ताकि वे मुल्तान सहित अन्य स्थानों का भी उपयोग कर सकें। उन्होंने कहा, "प्रभारी अधिकारियों ने मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच मैच के साथ कार्यक्रम शुरू करने की इच्छा व्यक्त की है, जहां उन्हें लाहौर की तुलना में बड़ी भीड़ की उम्मीद है।"

गौरतलब हो कि इस बार का एशिया कप वनडे प्रारूप में खेला जाएगा। टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है। दोनों ग्रुप की दो टॉप की टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी। एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल भाग लेंगे।