Move to Jagran APP

हैरी ब्रुक के कप्तान बनने पर इंग्लिश बल्लेबाज ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- इंग्लैंड क्रिकेट के लिए यह परिवर्तनकाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम की अगुआई करने वाले फिल साल्ट का मानना है कि यह इंग्लिश क्रिकेट के लिए परिवर्तनकाल है। साल्ट ने यह भी कहा कि टीम में जो भी नए खिलाड़ी शामिल किए गए हैं वह बहुत प्रतिभावान हैं। साथ ही लिविंगस्टोन की वनडे में वापसी को लेकर कहा कि वह शानदार फॉर्म में हैं। वह एक बड़े खिलाड़ी हैं।

By Jagran News Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 18 Sep 2024 11:33 PM (IST)
Hero Image
फिल साल्ट ने इंग्लैंड क्रिकेट को लेकर दिया बड़ा बयान। फोटो- सोशल मीडिया
जेएनएन, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20I सीरीज साझा करने के बाद अब मेजबान इंग्लिश टीम वनडे सीरीज के लिए तैयार है। कप्तान जोस बटलर के चोटिल होने के कारण गुरुवार से शुरू हो रही पांच मैचों की सीरीज में पहली बार टीम की कमान युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक के हाथों में सौंपी गई है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम की अगुआई करने वाले फिल साल्ट का मानना है कि यह इंग्लिश क्रिकेट के लिए परिवर्तनकाल है। गुरुवार को शाम पांच बजे से शुरू होने वाले पहले वनडे मैच का प्रसारण सोनी स्पो‌र्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

'नए खिलाड़ियों में है प्रतिभा'

वनडे सीरीज के लिए इंग्लिश टीम में कई नए खिलाड़ियों को अवसर दिया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं। ऐसे में कप्तान ब्रूक के लिए होने वाली चुनौतियों को लेकर साल्ट ने कहा, 'हमारी टीम में कई नए खिलाड़ी हैं। यह एक बहुत ही रोचक समय है। कह सकते हैं कि इंग्लिश क्रिकेट के लिए यह परिवर्तनकाल है। नए खिलाड़ी जो टीम में शामिल हुए हैं, वह बहुत ही प्रतिभावान हैं।'

फिल साल्ट ने आगे कहा, 'जैसे हमने टी-20 सीरीज में भी देखा, जैकब बेथेल ने कैसा प्रदर्शन किया। मुझे पता है कि जैसे उन्होंने मेरी अगुआई में टी-20 सीरीज में प्रदर्शन किया वैसा ही वह ब्रूक की अगुआई में भी करेंगे। मुझे स्वयं और ब्रूक में कई समानता दिखती है। नए खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। ब्रूक के लिए यह बहुत ही अच्छा अवसर है।'

लिविंगस्टोन हैं बड़े खिलाड़ी

टी20I सीरीज में शानदार फार्म में रहे इंग्लैंड के अनुभवी आलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन लंबे समय के बाद वनडे में वापसी कर रहे हैं। वनडे में उनसे उम्मीदों को लेकर साल्ट ने कहा, 'लिविंगस्टोन अभी शानदार फार्म में हैं। मुझे नहीं लगता कि यह बताने की आवश्यकता है कि उनकी क्षमता कितनी है। वह एक बड़े खिलाड़ी हैं। मध्यक्रम में अगर केवल वह चल जाएं तो वह अकेले मैच जितवा सकते हैं। मैं भी बहुत उत्सुक हूं यह देखने के लिए कि वह वापसी पर वनडे सीरीज में कैसा योगदान देते हैं।'

यह भी पढे़ं- ENG vs AUS: वनडे सीरीज से पहले इंग्‍लैंड को लगा तगड़ा झटका, कप्‍तान Jos Buttler हुए बाहर, हैरी ब्रूक संभालेंगे कमान

यह भी पढे़ं- ENG vs AUS: बारिश की भेंट चढ़ा तीसरा टी20 मुकाबला, 1-1 से ड्रॉ हुई सीरीज