WI vs ENG: IPL 2024 में नहीं बिके Phil Salt ने बल्ले से मचाया कोहराम, तूफानी शतक जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
इंग्लैंड की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। चौथे मैच में फिलिप सॉल्ट ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरा टी20 शतक जड़ा है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए टी20 क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। फिलिप सॉल्ट लगातार 2 टी20 मैचों में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Wed, 20 Dec 2023 10:04 AM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Philp Salt created history after score 2nd hundred in 4th T20I against WI: इंग्लैंड की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। चौथे मैच में फिलिप सॉल्ट ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के लिए टी20 क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं।
सॉल्ट ने रचा इतिहास-
फिलिप सॉल्ट लगातार 2 टी20 मैचों में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। फिलिप ने 57 गेंदों में 208 के स्ट्राइक रेट 7 चौके और 10 छक्के लगाते हुए 119 रन की दमदार पारी खेली।
वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैचों में साल्ट का प्रदर्शन-
सॉल्ट ने चार मैचों में 97.67 की औसत, 187.82 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 19 चौके और 21 छक्के लगाकर 2 शतक जड़े।- 20 गेंदों में 40 रन
- 23 गेंदों में 25 रन
- 56 गेंदों में 109* रन की नाबाद पारी
- 57 गेंदों में 119 रन
ये भी पढ़ें:- Philip Salt ने उड़ाई कैरेबियाई गेंदबाजों की धज्जियां, 51 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक, ENG ने 7 विकेट से जीता मैच
T20 में सॉल्ट के रिकॉर्ड-
- वे इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लगातार दो शतक जड़े
- वे एक टी20 सीरीज में दो शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं
- वे एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं
- वह चार दिन में दो शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
टी20 में लगातार दो शतक जड़ने वाले खिलाड़ी-
- गुस्ताव मैककॉन (फ्रांस)
- रिले रूसो (दक्षिण अफ्रीका)
- फिलिप सॉल्ट (इंग्लैंड)
इंग्लैंड का टी20 में रिकॉर्ड-
इंग्लैंड ने अब तक 181 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें छह शतक बने हैं और इसमें से 3 दिन के अंतराल में दो फिलिप सॉल्ट के नाम है। इसके साथ वह टी20 में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।- फिलिप साल्ट-119
- एलेक्स हेल्स 116
- फिलिप साल्ट नाबाद 109
आईपीएल ऑक्शन में नहीं मिला खरीदार-
वहीं दूसरी ओर 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन का आयोजन दुबई में किया गया था। ऐसे में इंग्लैंड के लिए टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड्स का अंबार लगाने वाले बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट को कोई खरीदार नहीं मिला। 1 करोड़ 50 लाख के बेस प्राइस के साथ वे नीलामी से खाली हाथ वापस लौटे। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ खिलाड़ी ने बड़ा धमाका कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- Harry brook ने जमकर तोड़ी Andre Russell की कमर, आखिरी ओवर में ठोके इतने रन, WI के मुंह से छीनी जीत