IND vs AUS 1st Test: पिच क्यूरेटर ने बढ़ाई भारतीय फैंस की धड़कन, पर्थ में भारतीय बल्लेबाजों को बचकर रहना होगा
Perth Stadium pitch report भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। इससे पहले ही भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पिच क्यूरेटर ने पर्थ की पिच को लेकर बड़ा खुलासा किया है। क्यूरेटर ने अभी से बता दिया है कि पर्थ की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के पहले टेस्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पिच क्यूरेटर ने ऑप्टस स्टेडियम की पिच को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इसके बाद भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं।
क्यूरेटर ने कर दिया खुलासा
क्यूरेटर आइजैक मैकडोनाल्ड के अनुसार, पर्थ में बेमौसम बारिश हो रही है। ऐसे में ऑप्टस स्टेडियम का ग्राउंड स्टाफ पारंपरिक तरीके से पिच तैयार नहीं कराया। इसमें अभी भी थोड़ी सी घास मौजूद रहेगी। इससे बाउंस भी मिलेगा।
फॉक्स क्रिकेट से बातचीत में क्यूरेटर ने कहा, "यह निश्चित रूप से पारंपरिक पर्थ टेस्ट की पिच नहीं है। लगातार हल्की बारिश होने के बाद पिच पर दरारें भी कम होंगी। यह सालों से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (WACA) के मैदान में सामान्य बात है।
📸📸
Getting Perth Ready 🙌#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/E52CHm1Akv
— BCCI (@BCCI) November 19, 2024
सूरज के निकलने का इंतजार
मंगलवार का विकेट कवर से ढका रहा। इससे विकेट की उछाल और तेजी पर असर पड़ेगा। अगर सूर्यदेवता की मेहरबानी बरकरार रही तो पिच पहले जैसी हो जाएगी। ऐसे में गेंदबाजों के साथ ही बल्लेबाजों को भी फायदा मिलेगा।
मैकडॉनल्ड्स ने कहा, "हम अभी भी काफी आराम से बैठे हैं। अच्छा होगा अगर सूरज निकले और अपना काम करे, लेकिन आज सुबह तक हम एक अच्छी स्थिति में हैं, एक क्यूरेटिंग टीम के रूप में हम वास्तव में सहज हैं।"
गेंदबाजों को मिलेगी उछाल
क्यूरेटर आइजैक मैकडोनाल्ड ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मौसम इस पिच को खराब कर देगा। कुछ खराबी होगी, खेल के दौरान घास आ जाएगी और इससे उछाल मिलेगी। हम लगातार विकेट की टेस्टिंग कर रहे हैं। इसलिए इस समय यह काफी परिस्थितियों पर आधारित है। पिच में अब भी अच्छी गति और उछाल है।"ये भी पढ़ें: IND vs AUS Head To Head: कंगारुओं के घर पर शर्मनाक है भारतीय टीम का रिकॉर्ड, आसान नहीं होगी WTC फाइनल की राहटॉस जीतने वाले कप्तान को क्या करना चाहिए? इस सवाल पर मैकडॉनल्ड्स ने अपना जवाब चुटीले अंदाज में दिया। उन्होंने कहा, "यह मेरे पे ग्रेड से काफी ऊपर है।"बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 22 से 26 नवंबर
- दूसरा टेस्ट: 6 से 10 दिसंबर
- तीसरा टेस्ट: 14 से 18 दिसंबर
- चौथा टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर
- 5वां टेस्ट: 3 से 7 जनवरी