रोहित-विराट ही नहीं इन खिलाड़ियों ने भी T20 World Cup 2024 के बाद लिया संन्यास, एक तो है तीन बार का वर्ल्ड चैंपियन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म हो चुका है। टीम इंडिया के रूप में एक नया वर्ल्ड चैंपियन मिल गया है। लेकिन इस वर्ल्ड कप के बाद कई खिलाड़ियों के करियर खत्म हो गए। कई खिलाड़ियों ने इस वर्ल्ड कप में सफर खत्म होने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया। इसमें रोहित शर्मा विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के नाम हैं। कौन-कौन है इस लिस्ट में हम बताते हैं आपको
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने बारबाडोस में खेले गए खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हरा 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता। पूरा देश इस जीत के जश्न में था लेकिन इस बीच फैंस के लिए उदास करने वाली खबर आ गई। विराट कोहली और फिर रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान कर दिया।
विराट कोहली ने फाइनल में 76 रनों की पारी खेली थी। इसी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। वहीं रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ दमदार पारी खेली थी। रोहित और विराट ही उन खिलाड़ियों में नहीं है जिन्होंने इस वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लिया है। ये फेहरिस्त लंबी है। इसमें कौन-कौन है, हम बताते हैं आपको।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup: टीम इंडिया की विराट जीत के बाद पाकिस्तान से आए रिएक्शन, रोहित-कोहली के बारे में कही ये बात
विराट कोहली
फाइनल मैच में दमदार पारी खेल टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का एलान किया। कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने के बाद अपना फैसला सुनाया।
रोहित शर्मा
टीम इंडिया को 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी और 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। रोहित उन दो खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने 2007 से लगातार हर टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। ये उनका नौंवां टी20 वर्ल्ड कप था।रवींद्र जडेजा
रोहित और विराट के बाद भारत के एक और दिग्गज खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। ये खिलाड़ी हैं बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा। जडेजा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर अपना फैसला सुनाया। रोहित और विराट की तरह वह हालांकि बाकी फॉर्मेट खेलते रहेंगे।