USA क्रिकेट टीम के मुरीद हुए PM Modi, बोले- टी20 वर्ल्ड कप में क्या गजब खेली
पीएम मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर गए हुए हैं। दूसरे दिन न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते समय यूएसए क्रिकेट टीम की तारीफ की। पीएम मोदी भी अमेरिका क्रिकेट टीम के प्रदर्शन के मुरीद दिखे। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में यूएसए की टीम ने गजब का प्रदर्शन किया जिसमें भारतीयों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Long Island, New York: Addressing the Indian diaspora at Nassau Coliseum, PM Modi says, "Not long ago, the T20 World Cup took place, and the world saw how amazingly the USA team played, with significant contributions from Indians living here." pic.twitter.com/4bN7FN6kPh
— IANS (@ians_india) September 22, 2024
सात खिलाड़ी थे शामिल
अमेरिकी टीम ने पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग लिया और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। मोनांक पटेल की अगुआई वाली टीम ने सुपर-8 तक का सफर तय किया था। इस टीम में मोनांक पटेल (कप्तान), हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार और सौरभ नेत्रवलकर शामिल थे।पीएम मोदी ने की तारीफ
पीएम मोदी ने टीम की तारीफ करते हुए कहा, कुछ समय पहले, टी20 वर्ल्ड कप हुआ था, और दुनिया ने देखा कि अमेरिकी टीम ने कितना शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें यहां रहने वाले भारतीयों का महत्वपूर्ण योगदान था।