Move to Jagran APP

TNPL 2023 में मिला नया Rishabh Pant, ठोका तूफानी अर्धशतक, 22 वर्षीय के बैटर के आगे बेबस हुए गेंदबाज

Pradosh Ranjan Paul TNPL 2023 तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में चेपक गिल्लीज के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रदोष रंजन पॉल ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई। प्रदोष ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 88 रन की विस्फोटक पारी खेली।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Wed, 14 Jun 2023 05:00 PM (IST)
Hero Image
Pradosh Ranjan Paul TNPL 2023- Pic Credit- Twitter
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भारत को नया ऋषभ पंत मिल गया है। 22 वर्ष की उम्र और वही बाएं हाथ से लंबे-लंबे सिक्स उड़ाने की काबिलियत। टीएनपीएल 2023 के दूसरे मैच में एक और प्लेयर स्टार बनकर चमका है। नाम है प्रदोष रंजन पॉल। चेपक सुपर गिल्लीज की तरफ से खेलते इस विकेटकीपर बैटर ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई।

भारत का नया ऋषभ पंत

दरअसल, तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में चेपक सुपर गिल्लीज की भिड़ंत सेलम स्पार्टन्स के साथ हुई। इस मुकाबले में चेपक सुपर गिल्लीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज के तौर पर प्रदोष रंजन पॉल ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि विपक्षी गेंदबाज उनके आगे पानी मांगते नजर आए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 55 गेंदों में 88 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

160 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन

प्रदोष रंजन पॉल ने अपनी इस आतिशी पारी के दौरान 12 चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया। चेपक सुपर गिल्लीज के ओपनर ने 160 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे। प्रदोष ने पहले विकेट के लिए कप्तान एन जगदीशन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 91 रन जड़े। प्रदोष की तूफानी पारी के चलते चेपक गिल्लीज की टीम पहले बैटिंग करते हुए स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 217 रन लगाने में सफल रही।

जीत से किया चेपक गिल्लीज ने आगाज

चेपक गिल्लीज ने टूर्नामेंट का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया। टीम से मिले 218 रन के लक्ष्य के जवाब में सलेम स्पार्टन्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी। इस तरह से डिफेंडिंग चैंपियन ने 52 रन से इस मैच को अपने नाम किया।