Prakhar Chaturvedi ने किया ब्रायन लारा जैसा कमाल, घरेलू क्रिकेट में खेली ऐतिहासिक पारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अंडर-19 घरेलू टूर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी का फाइनल सोमवार 15 जनवरी को KSCA ग्राउंड कर्नाटक में आयोजित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने पहली पारी में 380 रन बनाए। आयुष महात्रे ने 145 रन की शानदार पारी खेली। वहीं आयुष सचिन ने 73 रन का योगदान दिया। हार्दिक राज ने चार विकेट चटकाए थे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई के अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी (Cooch Behar Trophy) के फाइनल में कर्नाटक के बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया। मुंबई के खिलाफ खेलते हुए कर्नाटक के बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी ने नाबाद 404 रन ठोक दिए। इस पारी की बदौलत प्रखर ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा (Brian Lara) का कारनामा कर दिखाया है।
गौरतलब हो कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अंडर-19 घरेलू टूर्नामेंट कूच बिहार ट्रॉफी का फाइनल सोमवार, 15 जनवरी को KSCA ग्राउंड कर्नाटक में आयोजित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने पहली पारी में 380 रन बनाए। आयुष महात्रे ने 145 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, आयुष सचिन ने 73 रन का योगदान दिया। हार्दिक राज ने चार विकेट चटकाए थे।
कर्नाटक ने बनाए 890 रन
380 रन के जवाब में उतरी कर्नाटक की टीम ने दमदार शुरुआत की। ओपनर प्रखर चतुर्वेदी और कार्तिक एस. यू ने पहले विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की। कार्तिक 50 रन बनाकर आउट हुए। एक छोर पर टिके प्रखर ने हर्षिल धर्माणी (169) के साथ साझेदारी कर टीम के स्कोर को 400 तक लेकर गए। प्रखर अंत तक नाबाद रहे और 404 रन की पारी खेली। प्रखर ने अपनी पारी के दौरान 638 गेंद का सामना करते हुए 46 चौके और 3 छक्के जड़े। कर्नाटक ने 890 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।𝙍𝙀𝘾𝙊𝙍𝘿 𝘼𝙇𝙀𝙍𝙏! 🚨
4⃣0⃣4⃣* runs
6⃣3⃣8⃣ balls
4⃣6⃣ fours
3⃣ sixes
Karnataka's Prakhar Chaturvedi becomes the first player to score 400 in the final of #CoochBehar Trophy with his splendid 404* knock against Mumbai.
Scorecard ▶️ https://t.co/jzFOEZCVRs@kscaofficial1 pic.twitter.com/GMLDxp4MYY
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 15, 2024
यह भी पढे़ं- Shweta Sehrawat ने जड़ा दोहरा शतक, मंधाना को छोड़ा पीछे; रोहित का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा
ब्रायन लारा जैसा कमाल
बता दें कि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने साल 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन बनाए थे। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाजा हैं। इसके अलावा उन्होंने 1994 में काउंटी चैंपियनशिप में वॉरविकशॉयर की ओर से खेलते हुए डरहम के खिलाफ नाबाद 501 रन बनाए थे। अब भारतीय घरेलू क्रिकट में प्रखर चतुर्वेदी ने एक पारी में 400 रन जड़कर ब्रायन लारा का कमाल दोहरा दिया है।कौन है प्रखर चतुर्वेदी?
प्रखर चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर ज़िले के देवकठिया गाँव के चौबे परिवार से हैं। उनके पूर्वज देवकठिया में रहते थे और बाद में उनके पिताजी, संजय कुमार चतुर्वेदी, जो एक इंजीनियर हैं, ने बैंगलोर में रहने लगे। प्रखर बैंगलोर में पैदा हुए थे और वहां बड़े हुए। उन्होंने क्रिकेट खेलना 9 साल की आयु में शुरू किया। प्रखर ने अपनी कोचिंग रंजन सर के मार्गदर्शन में ली।