Move to Jagran APP

Prithvi Shaw का इंग्‍लैंड में गरजा बल्‍ला, सिर्फ 33 गेंदों में जड़ दिया धुआंधार अर्धशतक

अपने टेस्ट डेब्यू में शतक ठोकने वाले भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। शॉ लगातार कोशिश में हैं कि उनकी टीम में वापसी है और उसके लिए वह लगातार अच्छा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर तूफानी फिफ्टी ठोकते हुए टीम इंडिया में वापसी का दावा पेश किया है।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 29 Jul 2024 09:32 PM (IST)
Hero Image
पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में दमदार पारी खेली है। शॉ इंग्लैंड में वनडे कप में नॉर्थैम्पटनशर की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने मिडिलिसेक्स के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक ठोक दिया। उनकी इस पारी के दम पर टीम ने 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 317 रन बनाए।

शॉ ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच टी20 के रूप में 25 जुलाई 2023 को खेला था। इससे पहले भी उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा था। वह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा करने की कोशिश कर टीम इंडिया में वापसी की तलाश में हैं, लेकिन सफल नहीं हो पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs SL: श्रीलंका फतह के लिए अपनी टोली लेकर कोलंबो पहुंचे रोहित और विराट, टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार उतरेंगे मैदान पर

33 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी

शॉ ने मिडिलसेक्स के खिलाफ 58 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली। उनके पास इस पारी को शतक में तब्दील करने का मौका था लेकिन वह फेल हो गए। 19वें ओवर की चौथी गेंद पर वह आउट हो गए। इस समय मिडिलसेक्स का स्कोर 117 रन था। शॉ ने इस मैच में महज 33 गेंदों पर अपनी फिप्टी पूरी की। इसके बाद वह हालांकि थोड़े धीमे हो गए और अपना शतक पूरा नहीं कर सके।

शॉ ने वनडे कप की शुरुआत अच्छी नहीं की थी। अपने पहले मैच में वह डर्बीशर के खिलाफ सिर्फ नौ रन बनाकर आउट हो गए थे। हैम्पशर के खिलाफ उन्होंने जरूर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके थे। इस मैच में उन्होंने 34 गेंदों पर 40 रन बनाए थे।

टीम इंडिया के लिए ऐसा रहा प्रदर्शन

शॉ ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था। इस मैच में शॉ ने शतक ठोका था। वह भारत के अगले सुपरस्टार माने जा रहे थे लेकिन चोटों और खराब फॉर्म के कारण वह टीम से बाहर कर दिए गए। शॉ ने भारत के लिए पांच टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 42.37 की औसत से 339 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। वहीं छह वनडे मैचों में उन्होंने टीम का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें 189 रन बनाए हैं। टी20 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक ही मैच खेला है जिसमें वह एक रन बनाकर आउट हो गए थे।

यह भी पढ़ें- Hardik Pandya को भारतीय टीम के पूर्व कोच से मिली अहम सलाह, ऑलराउंडर को करियर बढ़ाने के लिए दिया 'गुरुमंत्र'