Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

DPL T20: Priyansh Arya 'अब हर जुबां पर होगा नाम'..., दिल्‍ली प्रीमियर लीग में खोला शतक का खाता; स्‍ट्राइक रेट ने उड़ाए होश

दिल्‍ली प्रीमियर लीग 2024 में पहला शतक देखने को मिल गया है। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के प्रियांश आर्य ने सोमवार को तूफानी शतक ठोका। उन्होंने यह शानदार पारी पुरानी दिल्ली 6 के खिलाफ खेली। यह दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला शतक है। दिल्ली सुपरस्टार्स के सलामी बल्‍लेबाज प्रियांश आर्य ने 194.54 की तूफानी स्‍ट्राइक रेट से 55 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 26 Aug 2024 10:24 PM (IST)
Hero Image
प्रियांश आर्य ने खेली तूफारी पारी। इमेज- DPL T20

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दिल्‍ली प्रीमियर लीग 2024 में पहला शतक देखने को मिल गया है। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के प्रियांश आर्य ने सोमवार को तूफानी शतक ठोका। उन्होंने यह शानदार पारी पुरानी दिल्ली 6 के खिलाफ खेली। उन्‍होंने इस पारी के दौरान कई तूफानी शॉट लगाए। प्रियांश आर्य का स्‍ट्राइक रेट भी चौंकाने वाला रहा।

नाबाद 107 रन बनाए

  • दिल्ली सुपरस्टार्स के सलामी बल्‍लेबाज प्रियांश आर्य ने 194.54 की तूफानी स्‍ट्राइक रेट से 55 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए।
  • इस दौरान उन्‍होंने 9 चौके और 7 शानदार छक्‍के लगाए।
  • पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी दिल्ली सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 253 रन बनाए।
  • प्रियांश आर्य के अलावा कप्‍तान आयुष बदोनी और सार्थक रे ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
  • कप्‍तान बदोनी ने 20 गेंदों पर 56 रन ठोक दिए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 3 चौके और 6 छक्‍के लगाए।
  • वहीं रे ने 37 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्‍ले से 4 चौके और 3 छक्‍के निकले।
  • विकेटकीपर तेजस्वी दहिया 8 गेंदों पर 18 रन और विजन पांचाल 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें: DPL T20 2024: नवदीप सैनी रहे फेल, अर्पित राणा ने कर दिया खेल; पुरानी दिल्ली-6 ने लायंस को हराकर दर्ज की पहली जीत

Priyansh Arya was absolutely unstoppable tonight! 🔥

The South Delhi Superstarz lad had a blast on the field! 💥🚀#AdaniDelhiPremierLeagueT20 #DilliKiDahaad pic.twitter.com/2paR3IIr7G

— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 26, 2024

घरेलू क्रिकेट में प्रियांश आर्य का प्रदर्शन

घरेलू क्रिकेट में प्रियांश आर्य के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने अपने करियर में अब तक 5 लिस्‍ट ए मैच खेले हैं। इस दौरान 5 पारियों में उन्‍होंने 13.80 की औसत और 107.81 की स्‍ट्राइक रेट से 69 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्‍कोर 45 रन रहा है। साथ ही 9 टी20 की 9 पारियों में प्रियांश आर्य ने 27.55 की औसत और 155.00 की स्‍ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्‍होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।

ये भी पढ़ें: Exclusive Prince Choudhary: भारत को मिलेगा नया 'राशिद खान', शौक में शुरू किया क्रिकेट बना जुनून; लक्ष्‍य पर सवार हैं 'प्रिंस'