DPL T20: Priyansh Arya 'अब हर जुबां पर होगा नाम'..., दिल्ली प्रीमियर लीग में खोला शतक का खाता; स्ट्राइक रेट ने उड़ाए होश
दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में पहला शतक देखने को मिल गया है। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के प्रियांश आर्य ने सोमवार को तूफानी शतक ठोका। उन्होंने यह शानदार पारी पुरानी दिल्ली 6 के खिलाफ खेली। यह दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला शतक है। दिल्ली सुपरस्टार्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने 194.54 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 55 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में पहला शतक देखने को मिल गया है। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के प्रियांश आर्य ने सोमवार को तूफानी शतक ठोका। उन्होंने यह शानदार पारी पुरानी दिल्ली 6 के खिलाफ खेली। उन्होंने इस पारी के दौरान कई तूफानी शॉट लगाए। प्रियांश आर्य का स्ट्राइक रेट भी चौंकाने वाला रहा।
नाबाद 107 रन बनाए
- दिल्ली सुपरस्टार्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने 194.54 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 55 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए।
- इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 7 शानदार छक्के लगाए।
- पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 253 रन बनाए।
- प्रियांश आर्य के अलावा कप्तान आयुष बदोनी और सार्थक रे ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
- कप्तान बदोनी ने 20 गेंदों पर 56 रन ठोक दिए। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए।
- वहीं रे ने 37 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले।
- विकेटकीपर तेजस्वी दहिया 8 गेंदों पर 18 रन और विजन पांचाल 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: DPL T20 2024: नवदीप सैनी रहे फेल, अर्पित राणा ने कर दिया खेल; पुरानी दिल्ली-6 ने लायंस को हराकर दर्ज की पहली जीत
𝐅𝐢𝐫𝐬𝐭 𝐜𝐞𝐧𝐭𝐮𝐫𝐲 of #AdaniDPLT20 ✅
Highest individual score ✅
Priyansh Arya was absolutely unstoppable tonight! 🔥
The South Delhi Superstarz lad had a blast on the field! 💥🚀#AdaniDelhiPremierLeagueT20 #DilliKiDahaad pic.twitter.com/2paR3IIr7G
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 26, 2024