Move to Jagran APP

IND vs PAK T20 वर्ल्ड कप 2024 मैच का जारी हुआ प्रोमो, इस बार क्या है खास; देखें VIDEO

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 9 जून को नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम न्यूयॉर्क में खेले जाने वाले रोमांचक मुकाबले का स्टार स्पोर्ट्स ने प्रोमो जारी किया है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में पटखनी दी थी। साल 2021 में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 25 Apr 2024 06:37 PM (IST)
Hero Image
भारत और पाकिस्तान मैच का जारी हुआ प्रोमो। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जून में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। इसके लिए स्टार स्पोर्ट्स ने इस अहम मुकाबले का प्रोमो वीडियो जारी किया है। वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो की शुरुआत एमएस धोनी से हुई की गई है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 9 जून को नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेले जाने वाले रोमांचक मुकाबले का स्टार स्पोर्ट्स ने प्रोमो जारी किया है। वीडियो में एमएस धोनी शाहिद अफरीदी, जोगिंदर शर्मा, विराट कोहली के साथ अतीत और वर्तमान युग के कई अन्य क्रिकेटरों को शामिल किया है।

2007 में भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को दी थी पटखनी

क्लिप में दोनों टीमों के खिताब जीतने के अभियान के विजयी पलों को भी दिखाया गया है। 2007 में भारत ने जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में फाइनल में पाकिस्तान को हराया था। 2009 में लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल में श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। दोनों टीमों के इस खास पल को दिखाया गया है।

यह भी पढे़ं- पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर Bismah Maroof ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर लिखी भावुक पोस्ट

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से एक बार हारा है भारत

बता दें क टी20 वर्ल्ड कप में भारत अभी तक पाकिस्तान से केवल एक बार हारा है। साल 2021 में पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत को 10 विकेट से हराया था। इसके बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर साल 2022 में दोनों के बीच भिड़ंत हुई। विराट कोहली ने 53 गेंद में नाबाद 82 रन बनाए और भारत ने आखिरी गेंद पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य हासिल कर उस हार का बदला लिया था।

यह भी पढ़ें- 17 साल की इंडोनेशियाई गेंदबाज ने टी20I में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 20 गेंद फेंकी; बिना रन दिए झटके 7 विकेट