'उम्मीद है आप मैच देखेंगे' Asia Cup के पहले मैच को लेकर Ashwin और PM Modi की बातचीत वायरल, ये है सच्चाई
रविचंद्रन अश्विन बुधवार 30 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैरोडी अकाउंट के साथ मजाक करते हुए दिखे। दरअसल अश्विन ने फैंस को मुल्तान में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के तिहरे शतक की याद दिलाई। मुल्तान स्टेडियम में आज नेपाल और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का पहला मैच खेला जा रहा है। साथ ही उन्होंने नेपाल की टीम को बधाई भी दी।
अश्विन ने शेयर किया पोस्ट-
Asia cup begins today at Multan where @virendersehwag made a triple hundred, but for today @CricketNep fans can u fill me in about the exciting talents coming from your part of the world? #PAKvsNEP
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) August 30, 2023
वीरेंद्र सहवाग की तूफानी पारी-
अश्विन का पोस्ट-
36 वर्षीय खिलाड़ी अश्विन ने एक्स पर लिखा कि "एशिया कप आज मुल्तान में शुरू हो रहा है, जहां वीरेंद्र सहवाग ने तिहरा शतक बनाया, लेकिन आज के लिए क्रिकेट नेपाल फैंस क्या आप मुझे दुनिया के अपने हिस्से से आने वाले रोमांचक टैलेंट के बारे में बता सकते हैं?मोदी के पैरोडी अकाउंट का जवाब-
इस पर नरेंद्र मोदी के पैरोडी अकाउंट ने जवाब दिया कि "नेपाल की जीत के लिए, उन्हें पूरा समर्थन।" बाद में अश्विन ने दोबारा जवाब दिया कि "हां सर, आशा है कि आपको अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच मैच देखने को मिलेगा।"
Sir, I will update you on the proceedings from the #PAKvNEP game, you carry on with your meetings🤝 https://t.co/ZtGyTUqzxS
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) August 30, 2023