ENG vs NZ: अहमदाबाद में आया 23 साल के युवा बैटर का तूफान, ENG बॉलिंग अटैक से किया खिलवाड़, ठोका तूफानी अर्धशतक
अहमदाबाद में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के ओपनिंग मैच में 23 साल के युवा बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से गदर काट रखा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज से लेकर स्पिन बॉलर्स तक हर कोई इस बैटर के आगे बेबस नजर आ रहा है। अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे रचिन रविंद्र ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 36 गेंदों पर अर्धशतक ठोक दिया है।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Thu, 05 Oct 2023 07:34 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rachin Ravindra Fifty: अहमदाबाद में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के ओपनिंग मैच में 23 साल के युवा बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से गदर काट रखा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज से लेकर स्पिन बॉलर्स तक हर कोई इस बैटर के आगे बेबस नजर आ रहा है। अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे रचिन रविंद्र ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 36 गेंदों पर अर्धशतक ठोक दिया है।
रचिन रविंद्र का तूफानी अर्धशतक
विल यंग के दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे रचिन रविंद्र ने पहली ही गेंद से एक से बढ़कर एक खूबसूरत शॉट्स लगाए। रचिन के आगे इंग्लैंड का मजबूत बॉलिंग अटैक पूरी तरह से बेबस नजर आया और 23 साल के युवा बैटर ने मैदान के चारों कोने में खुलकर शॉट्स खेले। तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रचिन रविंद्र ने महज 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
Fifty in just 36 balls by Rachin Ravindra...!!!
What a stupendous innings by the 23 year old - playing his debut World Cup match and scoring freely against England in India. pic.twitter.com/iuV8efJsuP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 5, 2023
मार्क वुड के ओवर में बटोरे 17 रन
रचिन रविंद्र ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की जमकर धुनाई की। वुड के खिलाफ रविंद्र ने दमदार शॉट्स लगाए और उनके पहले ही ओवर से 17 रन बटोरे। रविंद्र ने वुड के ओवर की पहली गेंद को चौके के लिए भेजा, तो आखिरी दो गेंदों पर चौका और छक्का जमाया। सिर्फ इसी ओवर में नहीं, बल्कि कीवी बैटर ने वुड के अगले ओवर भी जमकर धुनाई की।
यह भी पढ़ें- ENG vs NZ: कामचलाऊ गेंदबाज की फिरकी में उलझे Joe Root, ताकत ही बन गई कमजोरी, क्लीन बोल्ड होकर लौटे पवेलियन
इंग्लैंड ने रखा है 283 रन का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 282 रन लगाए हैं। टीम की ओर से जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, कप्तान जॉस बटलर ने 43 रन का योगदान दिया। जॉनी बेयरस्टो अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, हैरी ब्रूक ने भी अपनी बल्लेबाजी से काफी निराश किया।