Move to Jagran APP

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद राहुल द्रविड़ ने खोला बहुत बड़ा राज, टीम में ये एक बात नहीं थी पसंद

भारतीय क्रिकेट टीम के साथ राहुल द्रविड़ का बतौर कोच कार्यकाल खत्म हो गया है। वह टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप-2024 की ट्रॉफी लेकर लौटे हैं। राहुल की कोचिंग में भारत ने 2007 के बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता है और 17 साल का सूखा खत्म किया है। अब राहुल ने टीम को लेकर एक बड़ा राज खोल दिया है।

By Agency Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 06 Jul 2024 09:47 PM (IST)
Hero Image
राहुल द्रविड़ ढाई साल तक टीम इंडिया के कोच रहे
 पीटीआई, मुंबई: राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारतीय टीम के मुख्य कोच के अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें टीम में बहुत अधिक काट छांट और बदलाव करना पसंद नहीं था और उन्होंने हमेशा कप्तान रोहित शर्मा के सहायक की भूमिका निभाई ताकि वह अपनी रणनीति के अनुसार चल सके।

भारत के टी-20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर जीत के साथ ही द्रविड़ का मुख्य कोच का कार्यकाल भी समाप्त हो गया। द्रविड़ ने कहा, 'मैं वास्तव में ऐसा व्यक्ति हूं जिसे निरंतरता पसंद है। मुझे बहुत अधिक काट छांट और बदलाव करना पसंद नहीं है। क्योंकि मेरा मानना है कि इससे बहुत अस्थिरता पैदा होती है और बहुत अच्छा माहौल नहीं बनता।'

यह भी पढ़ें- फिर छूटेगा KKR से गौतम गंभीर का साथ, ईडन गार्डेंस में शूट हुआ विदाई का वीडियो!

'असफलता का डर न होना जरूरी'

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं उस टीम का हिस्सा हूं, जिसकी जिम्मेदारी सही पेशेवर, सुरक्षित, संरक्षित वातावरण बनाना है जिसमें वास्तव में असफलता का डर न हो, लेकिन लोगों को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त चुनौतियां हों। यह हमेशा मेरा प्रयास रहा है।"

6-7 कप्तानों के साथ किया काम

द्रविड़ ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद जब खिलाड़ी बाहर आए तो वह मुश्किल दौर था तथा उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें आधा दर्जन कप्तानों के साथ काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा,'मेरे कोच बनने के शुरुआती दौर में हम कोविड के प्रतिबंधों से बाहर निकल रहे थे। हमें तीनों प्रारूप में कार्यभार का प्रबंध करना था। कुछ खिलाड़ी चोटिल थे और इस कारण मुझे 8-10 महीने में पांच-छह कप्तानों के साथ काम करना पड़ा।'

द्रविड़ ने कहा,'यह कुछ ऐसा था, जिसकी मैंने कल्पना नहीं की थी या इसके बारे में मैंने सोचा भी नहीं था लेकिन यह स्वाभाविक तौर पर हो गया।' द्रविड़ के कोच रहते हुए भारत ने इंग्लैंड को पांच टेस्ट मैच की सीरीज में हराया और टीम वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची।

यह भी पढ़ें- IND vs ZIM: पहले ही मैच में कांपे टीम इंडिया के 3 डेब्यूटंट, IPL के सितारों ने कटाई नाक, न चला अभिषेक का तूफान, न दिखा पराग का खौफ