Move to Jagran APP

IND vs SL: सिर के बल गिरने के बावजूद राहुल त्रिपाठी ने नहीं छोड़ी गेंद, लपका ये चमत्कारिक कैच, वीडियो वायरल

Rahul Tripathi grabs a stunning catch श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच शुरु होने के साथ ही राहुल त्रिपाठी ने फील्डिंग में अपना कमाल दिखाया और एक हैरतअंगेज कैच लपका जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Thu, 05 Jan 2023 09:47 PM (IST)
Hero Image
IND vs SL: rahul tripathi grabs a stunning catch video (Photo-design)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rahul Tripathi। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच (IND vs SL 2nd T20) में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। बता दें कि राहुल त्रिपाठी को चोटिल संजू सैमसन की जगह टीम में जगह मिली है। मैच शुरु होने के साथ ही उन्होंने फील्डिंग में अपना कमाल दिखाया और एक हैरतअंगेज कैच लपका, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Rahul Tripathi ने चीते जैसी रफ्तार में पकड़ा शानदार कैच

बता दें श्रीलंका टीम की पारी के 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल की गेंद पर निसांका ने मिड विकेट शॉर्ट खेला था। उनके इस शॉट को देखते हुए ये लग रहा था कि ये एक गगनचुंबी छक्का होगा। लेकिन फील्डिंग कर रहे राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने चीते जैसी रफ्तार से बाएं तरफ भागते हुए ये गेंद लपका लिया। कैच कोशिश करने के चक्कर में उनका बैलेंस भी बिगड़ा और वो मैदान पर गिर गए। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गेंद को अपने हाथ से नहीं निकलने दिया।

बता दें कि राहुल त्रिपाठी के इस कैच लपकने के बाद अंपायर ने पूरी तरह कंफर्म करने के लिए रिप्ले में देखा कि कहीं राहुल बाउंड्री लाइन में तो टच हो रहे है, ऐसे में रिप्ले में देखा गया कि कैच को बाउंड्री लाइन के अंदर ही पकड़ा गया। ऐसे में निसांका को पवेलियन लौटना पड़ा और अक्षर पटेल के हाथों पहली सफलता मिली।

Rahul Tripathi ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में किया डेब्यू

31 साल की उम्र में राहुल त्रिपाठी ने भारतीय टीम के लिए टी-20 में डेब्यू किया। वह भारत टीम की तरफ से 102वें खिलाड़ी बने हैं।उनके क्रिकेट करियर की कुल 76 आईपीएल मैचों में उन्होंने 140.8 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 1798 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं। राहुल त्रिपाठी ने ओवरऑल 125 टी20 मैचों में 2801 रन बनाए हैं, जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं।

यह भी पढ़िए:

7 महीने के लंबे इंतजार के बाद राहुल त्रिपाठी को मिला डेब्यू का मौका, बैटिंग कोच ने थमाई डेब्यू कैप