Move to Jagran APP

IND vs SA: Ramandeep Singh ने पहली गेंद पर उड़ाया गर्दा, डेब्यू मैच में कप्तान सूर्या की कर ली बराबरी- VIDEO

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20I मैच में 11 रन से जीत हासिल की। इस मैच में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। शानदार शतक जड़ने वाले तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस मैच को तिलक और रमनदीप ने यादगार बनाया। रमनदीप सिंह ने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाया।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 14 Nov 2024 12:48 PM (IST)
Hero Image
Ramandeep Singh ने डेब्यू मैच में पहली गेंद पर लगाया छक्का
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रमनदीप सिंह ने सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए तीसरे टी20I के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए अपना टी20I डेब्यू किया। भारत के लिए अपने पहले मैच में पंजाब के 27 साल के स्टार ऑलराउंडर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और पहली ही गेंद पर उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एंडिले सिमलेन के खिलाफ छक्का जड़ लगाया।

अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर रमनदीप ने सूर्यकुमार यादव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। रमनदीप सिंह सूर्या के बाद अपने टी-20 डेब्यू मैच में छक्का लगाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए।

Ramandeep Singh ने डेब्यू मैच में पहली गेंद पर लगाया छक्का

दरअसल, भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20I मैच में 11 रन से जीत हासिल की। इस मैच में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। शानदार शतक जड़ने वाले तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस मैच को तिलक और रमनदीप सिंह ने बेहद ही यादगार बनाया।

रमनदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका मिला, जहां अपनी पहली ही गेंद पर उन्होंने छक्का लगाया। इस दौरान रमनदीप ने अपने नाम एक कमाल का रिकॉर्ड दर्ज कराया। 

यह भी पढ़ें: IND vs SA 3rd T20I: सीरीज बचाने के लिए बल्लेबाजों को करना होगा कमाल, बड़े बदलाव के साथ उतरेगी भारतीय टीम

पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने तिलक की नाबाद 107 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 219 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से मैदान पर पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्ट्राइक लेने वाले रमनदीप ने एंडिले सिमेलेन की गेंद को मिड ऑन पर हवा में भेजा। डेब्यू मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाकर रमनदीप ने महफिल लूटी। डगआउट से सभी खिलाड़ियों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। कप्तान सूर्या और हार्दिक पांड्या की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ें: Ramandeep Singh: पंजाबी मुंडे का सपना हुआ साकार, टीम इंडिया ने दिया डेब्‍यू का मौका; IPL में केकेआर के लिए गाड़ चुका है झंडे

इस तरह रमनदीप सिंह सूर्या के बाद अपने टी-20 डेब्यू मैच में छक्का लगाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए। 18 मार्च, 2021 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए अपनी पहली T20I पारी में, सूर्या ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर छक्का लगाकर अपना खाता खोला था।