Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ranji Trophy: केरल टीम पर अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदों से बरपाया कहर, बल्‍लेबाजी में नहीं दिखा पाए जलवा

Arjun Tendulkar रणजी ट्रॉफी 2022-23 (Ranji Trophy) में 5 जनवरी 2023 को गोवा और केरल (Goa vs Kerala) के बीच मुकाबले में अर्जुन (Arjun Tendulkar) ने गेंद से कहर बरपाते हुए बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगा दी है। लेकिन बल्लेबाजी करते हुए अर्जुन इस मैच में फ्लॉप नजर आए।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Thu, 05 Jan 2023 05:18 PM (IST)
Hero Image
Ranji Trophy 2022-23, arjun tendulkar Goa vs Kerala (photo-design)

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Arjun Tendulkar। रणजी ट्रॉफी 2022-23 (Ranji Trophy) में गोवा टीम की तरफ से खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) लगातार सुर्खियां बटोर रहे है। बता दें कि आज यानि 5 जनवरी 2023 को गोवा और केरल (Goa vs Kerala) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें अर्जुन (Arjun Tendulkar) ने गेंद से कहर बरपाते हुए बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगा दी है। लेकिन बल्लेबाजी करते हुए अर्जुन इस मैच में फ्लॉप नजर आए।

Arjun Tendulkar ने केरल टीम के दो बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022-23) के पिछले सीजन में मुंबई टीम की तरफ से खेला करते थे, लेकिन मुंबई टीम से ज्यादा मौके नहीं मिलने पर उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2022-23 के सत्र में गोवा टीम का रुख किया। उन्होंने गोवा टीम की तरफ से अपने डेब्यू मैच में ही शानदार शतक जड़ कर हर किसी को प्रभावित किया था। इसके बाद से अर्जुन लगातार शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है।

बता दें कि गोवा और केरल टीम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केरल टीम को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए। उन्होंने मैच में कुल 16.03 ओवर फेंके, जिसमें 2 मेडन ओवर भी शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने 49 रन लुटाते हुए 2.96 की इकॉनमी रेट से 2 अहम विकेट चटकाए।

केरल के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर का नहीं चला बल्ला

बता दें केरल के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) बल्लेबाजी में फ्लॉप नजर आए। 19 गेंदों का सामना करते हुए अर्जुन मात्र 6 रन ही बना पाए और एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 31.57 का रहा।

ऐसा रहा गोवा बनाम केरल टीम का मैच का हाल

बता दें केरल टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल टीम ने 265 रन बनाए। केरल टीम की तरफ से रोहन प्रेम (112) और सचिन बेबी(46)के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। जवाब में उतरी गोवा टीम ने ईशान गडेकर (105) और दर्शन मिसाल (43) के बदौलत 311 रन बनाए। इस वक्त गोवा टीम 46 रनों से आगे चल रही है।

यहां भी पढ़िए:

न कोहली ने जताया भरोसा, न रोहित ने दिया मौका, अब रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक ठोक चयनकर्ता को दिया करारा जवाब

ICC Player of The Month: दिसंबर 2022 के लिए ये तीन खिलाड़ी हुए नॉमिनेट, किसी भी भारतीय को नहीं मिली जगह