Move to Jagran APP

BCCI ने इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को दो साल के लिए किया बैन, ओडिशा के क्रिकेटर ने कर दिया है यह गुनाह

बीसीसीआई ने शुक्रवार को ओडिशा के क्रिकेटर सुमित शर्मा पर दो साल के लिए बैन लगा दिया। बीसीसीआई के अनुसार सुमित शर्मा ने गलत जन्म प्रमाण पत्र दिए थे। ओडिशा के ऑलराउंडर सुमित अपना पहला रणजी सीजन के लिए टीम के साथ बड़ौदा गए थे लेकिन मैच से पहले ही क्रिकेटर को गवर्निंग बॉडी की अनुशासनात्मक समिति द्वारा निलंबन पत्र सौंप दिया गया।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 05 Jan 2024 04:31 PM (IST)
Hero Image
बीसीसीआई ने सुमित शर्मा को दो साल के लिए किया बैन। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट में बड़ा नाम करने के इरादे रखने वाले एक खिलाड़ी का एक झूठ उसके करियर के लिए खतरा बन गया। रणजी ट्रॉफी 2024 के शुरू होने से पहले ही एक खिलाड़ी को दो साल के लिए बीसीसीआई ने बैन कर दिया। बीसीसीआई के अनुसार उस खिलाड़ी ने अपनी उम्र को लेकर झूठ बोला था।

बीसीसीआई ने शुक्रवार को ओडिशा के क्रिकेटर सुमित शर्मा पर दो साल के लिए बैन लगा दिया। बीसीसीआई के अनुसार सुमित शर्मा ने गलत जन्म प्रमाण पत्र दिए थे। ओडिशा के ऑलराउंडर सुमित अपना पहला रणजी सीजन के लिए टीम के साथ बड़ौदा गए थे, लेकिन मैच से पहले ही क्रिकेटर को गवर्निंग बॉडी की अनुशासनात्मक समिति द्वारा निलंबन पत्र सौंप दिया गया।

उम्र को लेकर बोला झूठ

ओसीए के अनुसार, उनका जन्म प्रमाण पत्र 2015-16 सीजन में जमा किए गए प्रमाण पत्र से मेल नहीं खाता, जिससे कई सवालों को जन्म दिया। जांच के बाद बोर्ड द्वारा सुमित शर्मा को निलंबित कर दिया गया। इस बीच, ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (OCA) ने पहले मैच के लिए सुमित के स्थान पर तारिणी सा को टीम में शामिल किया है। क्रिकेटर बड़ौदा में टीम में शामिल हो गए हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।

यह भी पढे़ं- Rohit Sharma तुसी कमाल हो: साउथ अफ्रीका के टेस्ट मैच जीतकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, MS Dhoni के क्लब में मारी एंट्री

OCA ने की पुष्टि

ओसीए सचिव संजय बेहरा ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि ओडिशा सीनियर पुरुष टीम के खिलाड़ी सुमित शर्मा को बीसीसीआई ने 2 साल के लिए घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है, क्योंकि उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र गलत प्रस्तुत किए हैं। वर्ष 2015-16 में जूनियर स्तर पर खेलते समय उनके द्वारा बनाए गए प्रमाण पत्र वर्तमान सीजन के लिए बनाए गए प्रमाण पत्रों से मेल नहीं खाते हैं।

यह भी पढ़ेंः- IND vs SA: हिटमैन रोहित शर्मा ने ये क्या कह दिया, केप टाउन में मिली जीत की इस ऐतिहासिक मैच से कर दी तुलना