Ranji Trophy 2024 Semifinal: शार्दुल ठाकुर के शतक से मजबूत स्थिति में मुंबई, विदर्भ के खिलाफ मध्य प्रदेश ने हासिल की बढ़त
रणजी ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ मुंबई ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। स्टंप तक मुंबई ने नौ विकेट गंवाकर 353 रन बना लिए थे और कोटियान के साथ तुषार देशपांडे 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। विदर्भ के खिलाफ मध्य प्रदेश टीम भी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। टीम ने पहली पारी के आधार पर 82 रन की बढ़त ली है।
मुंबई, प्रेट्र। शार्दुल ठाकुर की 109 रन की शतकीय पारी और तनुष कोटियान की नाबाद 74 रन की अर्धशतकीय पारी आर साई किशोर के छह विकेट के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन पर भारी पड़ गई, जिससे मुंबई ने रविवार को यहां रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन तमिलनाडु पर पहली पारी के आधार पर 207 रन की बढ़त बना ली।
मजबूत स्थिति में मुंबई
स्टंप तक मुंबई ने नौ विकेट गंवाकर 353 रन बना लिए थे और कोटियान के साथ तुषार देशपांडे 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। मुंबई ने एक समय 106 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद शार्दुल ने महज 104 गेंद में 13 चौके और चार छक्के की मदद से शतकीय पारी खेलकर टीम की वापसी कराई।
श्रेयस अय्यर रहे फ्लॉप
मुंबई ने सुबह दो विकेट पर 45 रन से आगे खेलना शुरू किया। इसके बाद श्रेयस अय्यर को छोड़कर साई किशोर ने मुंबई के पांच विकेट झटके दिए। अय्यर (03) तेज गेंदबाज संदीप वारियर का शिकार हुए जिससे तमिलनाडु मेजबान टीम की बराबरी पर लग रही थी। लेकिन शार्दुल ने तमिलनाडु के प्रत्येक गेंदबाज पर दबाव बनाया और महत्वपूर्ण साझेदारी की बदौलत मुंबई को बढ़त दिलाई।यह भी पढ़ें- Rohit Sharma को कप्तान बनाने के फैसले पर अपनी पीठ थपथपा रहे Sourav Ganguly, बताया क्यों Virat Kohli की जगह बनाया था कैप्टन
शार्दुल ने खेली शतकीय पारी
शार्दुल ठाकुर ने हार्दिक तमोर (35 रन) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 105 रन की शतकीय साझेदारी के बाद कोटियान के साथ नौवें विकेट के लिए 79 रन की भागीदारी की। शार्दुल ने इच्छानुसार रन जुटाए और गेंद को सीमारेखा पार कराने का एक भी मौका नहीं छोड़ा जिससे इस दौरान उन्होंने छक्के से सभी प्रारूपों में अपना पहला शतक भी जड़ दिया। हालांकि वह टखने संबंधित समस्या से परेशान रहे और अंत में तीसरे सत्र में कुलदीप सेन का शिकार हुए।मथ्य प्रदेश के ओर से हिमांशु ने ठोका शतक
हिमांशु मंत्री ने रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन विदर्भ के विरुद्ध धैर्य और तकनीक का शानदार सामंजस्य दिखाते हुए शतक जड़ा जिससे मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 252 रन बनाए और 82 रनों की बढ़त हासिल की। विदर्भ ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में अथर्व तायडे का विकेट गंवाकर 13 रन बना लिए हैं। विदर्भ की टीम अब भी 69 रन से पीछे है। स्टंप के समय ध्रुव शोरे 10 और अक्षय वखारे एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
हिमांशु ने 265 गेंद की पारी में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 126 रन बनाए। हिमांशु की पारी के महत्व का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टीम में उनके बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर 30 रन सारांश जैन के नाम था। विदर्भ के लिए तेज गेंदबाज उमेश यादव और यश ठाकुर ने कसी हुई गेंदबाजी कर अपना प्रभाव छोड़ा और तीन-तीन विकेट झटके। हालांकि हिमांशु के प्रदर्शन ने उमेश और यश के प्रयासों पर पानी फेरा।