Ranji Trophy 2024: 42 बार की चैंपियन मुंबई को लगा करारा झटका, Prithvi Shaw ड्रॉप, सूर्या हुए रिलीज; ये है वजह
Prithvi Shaw Dropped Ranji Trophy मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी 2024 के तीसरे दौर के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। मुंबई अपना तीसरा मैच 26 से 29 अक्टूबर के बीच त्रिपुरा टीम के खिलाफ खेलेगी। इस मैच के लिए मुंबई की टीम में काफी बदलाव किए गए हैं। ओपनर पृथ्वी शॉ को त्रिपुरा के खिलाफ मैच से पहले ड्रॉप जबकि सूर्या को रिलीज किया गया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Mumbai Squad Prithvi Shaw Dropped। मुंबई टीम ने रणजी ट्रॉफी 2024 में अपने तीसरे मैच से पहले अहम बदलाव किए। पिछले सीजन की चैंपियन मुंबई ने अपने पहले मैच में हार का सामना किया, जबकि दूसरा मैच जीतकर टूर्नामेंट में टीम ने वापसी की।
अब तीसरे दौर में मुंबई की टीम का सामना त्रिपुरा से होना है, जिसका आगाज 26 अक्टूबर से होगा, जो कि 29 अक्टूबर तक खेला जाएगा। यह मुकाबला एमबीबी स्टेडियम, अगरतला में खेला जाएगा।
Ranji Trophy: त्रिपुरा के खिलाफ मैच से पहले मुंबई टीम ने पृथ्वी शॉ को किया ड्रॉप
दरअसल, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी 2024/25 में अपने तीसरे मुकाबले के लिए 16 सदस्यीय टीम का एलान किया। त्रिपुरा के खिलाफ मैच के लिए मुंबई की टीम ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को ड्रॉप किया, जिन्होंने इस सीजन के शुरुआती दो मैचों में खास प्रदर्शन नहीं किया।
उन्होंने दो मैचों में 19 की औसत से 89 रन बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबा 39 रन का रहा। उनके प्रदर्शन को देखते हुए सेलेक्टर्स ने पृथ्वी को अगले मैच से ड्रॉप किया।
यह भी पढ़ें: Irani Cup: इंग्लैंड में धूम मचाने वाले Prithvi Shaw भारत में आते ही हो गए फ्लॉप, मुकेश कुमार ने तोड़ दिया सपना
'द हिंदू' के हवाले से MCA सेकेटरी अभय ने ये जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें ब्रेक दिया गया है। सेलेक्टर्स और कोच ने उनके साथ बातचीत की और उन्हें कुछ सुधार करने के लिए कहा। इसके साथ वह फिटनेस पर भी ध्यान देने को कहा।