मुंबई के बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में फिर ठोका शतक, भारतीय टीम का खटखटाया दरवाजा
रणजी ट्रॉफी 2022-23 (Ranji Trophy) में मुंबई और तमिलनाडु (Mumbai vs Tamil Nadu) के बीच आज यानि 4 जनवरी को ग्रुप एलीट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने मुंबई के लिए एक और शतक जड़ दिया है।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 04 Jan 2023 01:16 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Sarfaraz Khan। रणजी ट्रॉफी 2022-23 (Ranji Trophy) में मुंबई और तमिलनाडु (Mumbai vs Tamil Nadu) के बीच आज यानि 4 जनवरी को ग्रुप एलीट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने मुंबई के लिए एक और शतक जड़ दिया है। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ 128 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया, जो कि उनके फर्स्ट क्लास का 12 शतक रहा।
Sarfaraz Khan ने रणजी ट्रॉफी में जड़ा एक और शतक
दरअसल, मुंबई टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने तमिलनाडु के खिलाफ तेज शतक जड़ा। उन्होंने 128 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया, जो कि उनके इस सीजन का दूसरा शतक रहा। 35वां फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे सरफराज इस फॉर्मेट में 3200 से अधिक रन बना चुके हैं, जिसमें 12 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।
Sarfaraz Khan ने ठोकी भारतीय टीम के लिए दावेदारी
बता दें कि मुंबई और तमिलनाडु के बीच मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु ने 36.2 ओवर में 144 रन बनाए। वहीं, मुंबई की तरफ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और तनुष कोटियान शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है।
सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत 77.43 का रहा है, जो सेलेक्टर्स को काफी आकर्षित कर रहा है। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में सरफराज का प्रदर्शन काबिले-तारीफ रहा। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 126 रनों की पारी खेली थी। तो वहीं, सौराष्ट्र के खिलाफ सरफराज के बल्ले से 75 रन निकले। ऐसे में उन्होंने इस प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में एंट्री करने का दावा ठोक दिया है।यहां भी पढ़िए:
‘ये शॉट सेलेक्शन ही उसे बर्बाद कर देगा', संजू सैमसन की फ्लॉप पारी देख गुस्से से तिलमिलाए सुनील गावस्करAUS vs SA: मार्नस लाबुशेन ने 'सिगरेट का इशारा' करके लाइटर मंगाया और अपना हेलमेट ठीक किया, देखें वीडियो