Move to Jagran APP

T20 WC 2024: AFG के कप्‍तान Rashid Khan ने भुगती अपने कर्मों की सजा, ICC ने लगाई कड़ी फटकार, जानें पूरा मामला

अफगानिस्‍तान के कप्‍तान राशिद खान को बांग्‍लादेश के खिलाफ सुपर-8 राउंड के आखिरी मुकाबले में अपने साथी करीम जनत पर गुस्‍सा करना बेहद भारी पड़ गया। क्रिकेट की सर्वोच्‍च संस्‍था आईसीसी ने राशिद खान को आचार संहिता के उल्‍लंघन का दोषी पाया और उन्‍हें कड़ी फटकार लगाई। आईसीसी ने राशिद खान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले तगड़ा सबक सिखाया है।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Published: Wed, 26 Jun 2024 10:39 PM (IST)Updated: Wed, 26 Jun 2024 10:39 PM (IST)
राशिद खान को गुस्‍सा करना पड़ गया भारी

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश के बीच सुपर-8 राउंड का आखिरी मुकाबला बेहद नाटकीय रहा। अफगानिस्‍तान ने वर्षाबाधित मुकाबले में बांग्‍लादेश को डीएलएस के आधार पर 8 रन से मात देकर पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री की। अफगानिस्‍तान की टीम जीत का जश्‍न मना रही है, लेकिन उसके कप्‍तान राशिद खान को आईसीसी से कड़ी फटकार लगी है।

दरअसल, बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच के दौरान राशिद खान ने आखिरी ओवर में अपने साथी करीम जनत पर गुस्‍सा निकाला था। बता दें कि अफगानिस्‍तान की पारी के आखिरी ओवर में राशिद खान ने शॉट खेला और दो रन लेने की कोशिश की, लेकिन उनके साथी ने सिंगल लेने के बाद कप्‍तान को वापस भेज दिया। इससे आगबबूला राशिद खान ने बीच पिच पर ही बल्‍ला फेंक दिया और क्रीज में लौट आए।

राशिद खान के ऐसे गुस्‍सा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। क्रिकेट की सर्वोच्‍च संस्‍थान आईसीसी ने राशिद खान को आईसीसी की आचार संहिता के उल्‍लंघन का दोषी मानते हुए कड़ी फटकार लगाई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले राशिद खान को आईसीसी ने तगड़ा सबक सिखाया।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

राशिद खान का ऑलराउंड प्रदर्शन

बता दें कि राशिद खान ने सुपर-8 राउंड के आखिरी मैच में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्‍होंने बल्‍ले व गेंद दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन किया। राशिद खान ने पहले बल्‍लेबाजी में 11 गेंदों में तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 19 रन बनाए, जिसकी मदद से अफगानिस्‍तान ने स्‍कोरबोर्ड पर 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन टांगे। इसके बाद उन्‍होंने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और 4 ओवर में 23 रन देकर चार विकेट झटके।

यह भी पढ़ें: Rashid Khan को साथी पर आया गुस्‍सा तो बीच पिच पर फेंक दिया अपना बल्‍ला, वीडियो में कैद हुआ पूरा मामला

अफगानिस्‍तान का करिश्‍मा

जब राशिद खान जैसा कप्‍तान सामने आकर इस तरह कमाल का प्रदर्शन करे तो ऐसी कड़ी तपस्‍या का फल पूरी टीम को मिला भी। अफगानिस्‍तान ने डीएलएस के आधार पर बांग्‍लादेश को 8 रन से मात दी। नवीन उल हक (4 विकेट) ने मुस्‍ताफिजुर रहमान को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके अफगानिस्‍तान को पहली बार टिकट टू सेमीफाइनल दिलाया।

अफगानिस्‍तान पहले ही सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच चुका है और अब उसकी कोशिश दक्षिण अफ्रीका को मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश करने की होगी।

यह भी पढ़ें: Rashid Khan ने T20I क्रिकेट में बना डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, दुनिया में सबसे तेज किया ये कारनामा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.