Move to Jagran APP

IND vs AFG T20: भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होने वाला गेंदबाज T20I सीरीज से हुआ बाहर, कप्‍तान ने किया खुलासा

Ind vs Afg T20 Series Rashid Khan अफगानिस्‍तान को भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अपने प्रमुख स्पिनर राशिद खान की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी। अफगानिस्‍तान के कप्‍तान इब्राहिम जदरान ने राशिद खान के सीरीज से बाहर होने की पुष्टि कर दी है। राशिद खान इस समय कमर की सर्जरी से उबरने में जुटे हुए हैं। भारत और अफगानिस्‍तान के बीच सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा।

By Jagran News Edited By: Abhishek Nigam Updated: Wed, 10 Jan 2024 05:55 PM (IST)
Hero Image
राशिद खान भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज से हुए बाहर
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। Ind vs Afg T20 Series and Rashid Khan: भारत और अफगानिस्‍तान के बीच गुरुवार से तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाजा होगा। अफगानिस्‍तान को इस सीरीज में अपने प्रमुख लेग स्पिनर राशिद खान की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी। अफगानिस्‍तान के कप्‍तान इब्राहिम जदरान ने पुष्टि की है कि राशिद खान टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं, लेकिन पूरी तरह फिट नहीं हैं।

राशिद खान ने वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के बाद कमर की सर्जरी कराई थी। राशिद को भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए अफगानिस्‍तान ने स्‍क्‍वाड में शामिल किया था, लेकिन ऑलराउंडर का तीन मैचों में उपलब्‍ध होना मुश्किल है क्‍योंकि वो उबरने में जुटे हुए हैं।

इब्राहिम जदरान ने मैच की पूर्व संध्‍या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''राशिद खान पूरी तरह फिट नहीं हैं। वो अपना रिहैब कर रहे हैं। हमें सीरीज में उनकी कमी खलेगी। राशिद खान के बिना हम कुछ खिलाड़‍ियों पर भरोसा करते हैं। हमारे पास मुजीब उर रहमान जैसे खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने काफी क्रिकेट खेली है। हमें उन पर भरोसा है। हम राशिद खान के बिना संघर्ष करेंगे, लेकिन किसी को ऐसी स्थिति के लिए तैयार रहना होता है।''

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli इस वजह से नहीं खेलेंगे पहला टी20 मैच, कोच राहुल द्रविड़ ने बताई वजह

इन पर होगी जिम्‍मेदारी

राशिद खान ने वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के बाद से कोई प्रतिस्‍पर्धी मैच नहीं खेला है। अफगानिस्‍तान ने हाल ही में यूएई को टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मात दी थी, जिसमें राशिद खान ने हिस्‍सा नहीं लिया था। बता दें कि राशिद की गैरमौजूदगी में अफगानिस्‍तान के स्पिन कार्यभार की जिम्‍मेदारी मुजीब उर रहमान, मोहम्‍मद नबी, नूर अहमद, काएस अहमद और श्रफुद्दीन अशरफ के कंधों पर होगी।

अफगानिस्‍तानी कप्‍तान ने क्‍या कहा

भारत की घरेलू परिस्थितियों से तालमेल बिठाना मुश्किल है। हम यहां अच्‍छा खेलने आए हैं और अपनी शैली दिखाना जरूरी है। हमारे पास टी20 के कई खिलाड़ी हैं। हमारे सभी लड़के अच्‍छा खेल रहे हैं और उम्‍मीद है कि वो भारत के खिलाफ अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे।

भारत और अफगानिस्‍तान के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज की शुरुआत गुरुवार से होगी। पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। इसके बाद 14 जनवरी और 17 जनवरी को मुकाबले क्रमश: इंदौर व बेंगलुरु में होंगे।

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर टी20I सीरीज के लिए Team India से हुए बाहर, अब मुंबई के लिए खेलेंगे रणजी मैच