AFG vs BAN: Rashid Khan को साथी पर आया गुस्सा तो बीच पिच पर फेंक दिया अपना बल्ला, वीडियो में कैद हुआ पूरा मामला
बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 राउंड के आखिरी मुकाबले में बीच मैदान पर अपना गुस्सा निकाला। राशिद खान ने साकिब की गेंद पर कवर्स में हवाई शॉट खेला और दो रन लेना चाहे। मगर राशिद खान को उनके साथी करीम जनत ने दूसरा रन लेने से रोक दिया। खान आगबबूला हो गए और अपना बल्ला बीच पिच पर फेंक दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने गुस्से में बीच पिच पर अपना बल्ला फेंक दिया। बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड के आखिरी मुकाबले में राशिद खान ने अपने साथी करीम जनत पर गुस्सा निकालते हुए ऐसी हरकत की।
दरअसल, राशिद खान ने पारी के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर हेलीकॉप्टर शॉट खेलना चाहा, लेकिन उनके बल्ले का गेंद से अच्छी तरह संपर्क नहीं हो सका। गेंद कवर्स की दिशा में गई, जहां बांग्लादेशी फील्डर्स से थोड़ी सी मिसफील्डिंग भी हुई। राशिद खान तब तेजी से दौड़कर दो रन लेना चाह रहे थे, लेकिन जनत ने उन्हें वापस भेज दिया।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें
राशिद खान का गुस्सा
राशिद जब दूसरा रन लेने दौड़े और करीम से उन्हें वापस जाने का कॉल मिला तो गुस्से में अफगानी कप्तान ने बीच पिच पर बल्ला फेंक दिया और अपने छोर पर लौट आए। राशिद खान का गुस्सा आंखों में साफ नजर आ रहा था। जब करीम जनत राशिद का बल्ला उठाकर उन्हें देने लगे, तब अफगानी कप्तान ने गुस्से में बल्ला पकड़ा और अपने पैड पर जोर से मारा। राशिद खान का यह वीडियो वायरल हो गया है।
View this post on Instagram