Move to Jagran APP

Ratan Tata Death: रतन टाटा के निधन पर क्रिकेटर्स ने जताया शोक, सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'एक युग का अंत'

Ratan Tata Death बुधवार देर रात एक खबर ने देशवासियों को निराश कर दिया। आधे से ज्‍यादा देश जब सो रहा था तब देश के सबसे बड़े बिजनेस टाइकून रतन टाटा (ratan tata cricket) ने अंतिम सांस ली। वह 86 साल के थे। लंबी बीमारी के बाद मुंबई के कैंडी अस्‍पताल में उनका निधन हुआ। नेता अभिनेता से लेकर क्रिकेटर्स तक ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 10 Oct 2024 01:56 AM (IST)
Hero Image
रतन टाटा के निधन से देश में शोक की लहर। इमेज- सोशल मीडिया

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बुधवार देर रात एक खबर ने देशवासियों को निराश कर दिया। आधे से ज्‍यादा देश जब सो रहा था तब देख के सबसे बड़े बिजनेस टाइकून और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा (ratan tata death, ratan tata cricket) ने अंतिम सांस ली।

रतन टाटा 86 साल के थे। लंबी बीमारी के बाद मुंबई के एक अस्‍पताल में उनका निधन हुआ। निधन की खबर आते ही देश में शोक की लहर दौड़ गई। नेता, अभिनेता से लेकर क्रिकेटर्स (ratan tata death) तक ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है।

The epitome of kindness, most

inspirational, marvel of a man. Sir, you have touched so many hearts. Your life has been a blessing to the nation. Thank you for your endless and unconditional service.

Your legacy will live on. Rest in glory, sir. 🤍 pic.twitter.com/mCw0xJ84A7— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) October 9, 2024

कैंडी अस्‍पताल में ली अंतिम सांस

बता दें कि रतन टाटा (ratan tata cricketers) मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे। बीते काफी समय से उनकी तबीयत बिगड़ी हुई थी। खबरों की मानें तो बुधवार को उनकी हालत और बिगड़ गई थी। वह आईसीयू में थे। डॉक्‍टरों की एक टीम उन पर नजर बनाए हुए थी।

ये भी पढ़ें: Ratan Tata Death News: रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन, मुंबई के अस्पताल में भर्ती थे; 2 दिन पहले कहा था- 'ठीक हूं, चिंता की बात नहीं'